scorecardresearch
 

जब Jr NTR ने गाया था 'रॉकस्टार' का गाना, Ranbir Kapoor रह गए दंग, राजामौली ने सुनाया किस्सा

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का प्रमोशन जोरों पर है. हाल ही में हैदराबाद में 'ब्रह्मास्त्र' की टीम प्रमोशन के लिए पहुंची थी, जहां जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली भी मौजूद थे. RRR डायरेक्टर ने इस मौके पर एक किस्सा सुनाया कि कैसे एनटीआर ने रणबीर की फिल्म 'रॉकस्टार' का गाना गाकर सबको हैरान कर दिया था.

Advertisement
X
जूनियर एनटीआर और रणबीर कपूर
जूनियर एनटीआर और रणबीर कपूर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' अब से कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है. डायरेक्टर अयान मुखर्जी माइथोलॉजी के साथ फिक्शन मिलाकर एक ग्रैंड विजन वाला यूनिवर्स तैयार कर रहे हैं, जिसका पहला हिस्सा 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1- शिवा' (Brahmastra: Part 1- Shiva) में देखने को मिलेगा.

Advertisement

फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से जारी है और इसी सिलसिले में 'ब्रह्मास्त्र' की टीम हैदराबाद पहुंची थी. यहां इवेंट में RRR डायरेक्टर एसएस राजामौली और एक्टर जूनियर एनटीआर भी मौजूद थे. राजामौली (SS Rajamouli) ने इवेंट में एक ऐसा किस्सा सुनाया जिसे सुनकर लोग ये सोचते हुए हैरान रह गए कि आखिर एनटीआर कितने टैलेंटेड हैं.

जब एनटीआरने गाया 'रॉकस्टार' का गाना
राजामौली ने बताया कि जूनियर एनटीआर को रणबीर की फिल्म 'रॉकस्टार' के गाने दिल से याद हैं. उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया जब एनटीआर को 'रॉकस्टार' के लिरिक्स एकदम सटीक याद देखकर रणबीर कपूर हैरान रह गए थे. राजामौली ने बताया कि ये बात मुंबई की है जब वो लोग एक गेट-टुगेदर कर रहे थे. 

उन्होंने कहा, 'हम RRR प्रमोशन के लिए मुंबई में थे. एक रात हमने एक गेट टुगेदर किया. तो हमने टीवी पर रॉकस्टार के गाने चला दिए. तारक (जूनियर एनटीआर) ने टीवी पर चल रहे गाने के साथ गाना शुरू कर दिया. रणबीर पूरी तरह हैरान रह गए थे. वो गाना हिंदी भी नहीं था, ये कश्मीरी हिंदी टाइप कुछ था, मुझे खुद भी लिरिक्स नहीं याद हैं और ये आदमी दिल से याद लिरिक्स के साथ गाना गा रहा था! रणबीर अचंभे में आ गए थे. हमें कोई हैरानी नहीं हुई क्योंकि हम जानते हैं तारक में किस तरह का टैलेंट है.'

Advertisement

जूनियर एनटीआर की फेवरेट फिल्म है 'रॉकस्टार' 
इवेंट पर एनटीआर ने भी बताया कि 'रॉकस्टार', उनकी रणबीर की सबसे फेवरेट फिल्म है. उन्होंने कहा, 'एक एक्टर जिससे मैं सच में कनेक्ट करता हूं, वो हैं रणबीर. उनकी हर फिल्म ने बतौर एक्टर मुझे इंस्पायर किया है और मेरी सबसे फेवरेट रॉकस्टार है. वो मुझे इंस्पायर करते हैं, मुझे रणबीर की इंटेंसिटी सच में बहुत पसंद है. आज अपने होमटाउन हैदराबाद में उनके साथ स्टेज शेयर करना सच में बेहतरीन लग रहा है.' 

'ब्रह्मास्त्र' का ये प्रमोशनल इवेंट, रामोजी फिल्म सिटी में एक बहुत ग्रैंड इवेंट होने वाला था लेकिन आखिरी वक्त पर इसे कैंसिल करना पड़ गया. जूनियर एनटीआर ने अपने फैन्स से इसके लिए माफी भी मांगी. 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितम्बर को हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement