scorecardresearch
 

7 फीट की दूरी, 10 मिनट की बात, जब 'बिकिनी किलर' चार्ल्स शोभराज से हुई रणदीप हुड्डा की मुलाकात

2015 में चार्ल्स शोभराज की जिंदगी पर बनी एक फिल्म आई थी. फिल्म का नाम 'मैं और चार्ल्स' था. फिल्म में रणदीप हुड्डा ने चार्ल्स शोभराज का रोल अदा किया था. फिल्म रिलीज से पहले रणदीप, चार्ल्स से मिलने के लिए नेपाल गए थे. चार्ल्स से मिलने के बाद रणदीप ने उस मुलाकात का अनुभव शेयर किया था.

Advertisement
X
रणदीप हुड्डा, चार्ल्स शोभराज
रणदीप हुड्डा, चार्ल्स शोभराज

21 साल बाद 'बिकीनी किलर' चार्ल्स शोभराज एक बार चर्चा में आ चुका है. 2003 से चार्ल्स शोभराज नेपाल की जेल में सजा काट रहा है. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने चार्ल्स शोभराज की रिहाई के आदेश दे दिए हैं. चार्ल्स शोभराज की रिहाई की खबरों के बीच कई पुराने किस्से भी उजागर होने लगे हैं. ऐसे में रणदीप हुड्डा का एक पुराना वीडियो सामने आया है. वीडियो में रणदीप ने चार्ल्स शोभराज से हुई मुलाकात का जिक्र किया है. 

Advertisement

रणदीप-चार्ल्स शोभराज की मुलाकात 
2015 में चार्ल्स शोभराज की जिंदगी पर बनी एक फिल्म आई थी. फिल्म का नाम था 'मैं और चार्ल्स'. इसमें रणदीप हुड्डा ने चार्ल्स शोभराज का रोल अदा किया था. फिल्म रिलीज से पहले रणदीप चार्ल्स से मिलने के लिए नेपाल भी गए थे.  'बिकीनी किलर' पर बात करते हुए रणदीप ने इंटरव्यू में कहा था, 'चार्ल्स से मिलना मुश्किल नहीं है, नामुमकिन है.'

आगे वो कहते हैं, 'हमने बहुत जद्दोजहद की. बहुत जुगाड़ लगा कर गए. मुझे बहुत सारे लोगों ने बताया कि चार्ल्स ने बहुत लोगों को बोला है कि 30 को उसकी फिल्म रिलीज हो रही है. हम उससे कभी मिले नहीं हैं, लेकिन सोच में उसके करीब रहे हैं. मैंने सोचा कि उससे मिला जाए. संडे था. लिखा-पढ़ी और फोन कॉल बहुत हुईं. हम जेलर साहब के कमरे में गए. वहां हमने उनसे निवेदन किया. फाइनली हमारे पोस्टर्स चार्ल्स तक पहुंच पाए. उन्होंने हमारे तीन पोस्टर्स रख लिए. उसको अपनी सेल में लगाया हुआ. बाकी साइन करके उन्होंने हमें भेज दिए.' 

Advertisement

चार्ल्स शोभराज से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए रणदीप कहते हैं कि 'उनसे 10 मिनट तक मिलने का मौका मिला. सात फीट की दूरी पर थे. हमारे प्रोड्यूसर तो 16 साल की लड़की की तरह कूद-कूद कह रहे थे. आई लव यू चार्ल्स... आई लव यू चार्ल्स... कह रहे थे. हमने उनसे बात की. उन्होंने बोला गुड क्वालिटी प्रोडक्ट. गुड कास्टिंग.'

चार्ल्स ने रणदीप से क्या कहा
चार्ल्स से हुई मुलाकात पर बात करते हुए रणदीप कहते हैं, 'उन्होंने कहा मैंने तुम्हारी फिल्म रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन तुमने मुझे मात दे दी.' चार्ल्स की बात सुनने के बाद रणदीप कहते हैं, 'ये हमने तुमसे ही सीखा है चार्ल्स.' रणदीप कहते हैं कि चार्ल्स ने उनसे कहा कि मेरे पास और भी कहानियां हैं. तुम आकर मुझसे मिलो. उस पर काम करेंगे.'

चार्ल्स से मुलाकात के बाद रणदीप हुड्डा ने उसकी रिहाई की मांग भी की थी. 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement