2020 कई मायनों में देश और दुनिया के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साल रहा है. बॉलीवुड ने भी कई शानदार कलाकारों को इस साल खोया है. इनमें प्रमुख रूप से इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत और ऋषि कपूर शामिल हैं. ऋषि कपूर और इरफान खान ने इस दुनिया को अप्रैल महीने में अलविदा कह दिया था वही सुशांत जून में अपने कमरे में मृत पाए गए थे.
ऋषि कपूर का परिवार अक्सर लेजेंडरी एक्टर को याद करता है. रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं लेकिन उनकी बहन रिद्धिमा कपूर और मां नीतू कपूर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में रिद्धिमा ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है जिसमें वे अपने पिता ऋषि और भाई रणबीर के साथ देखी जा सकती हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि ऋषि कपूर ने रिद्धिमा और रणबीर को गोद में उठाया हुआ है और वे इस दौरान साईं बाबा मंदिर में मौजूद हैं. फैंस के बीच ये फोटो वायरल हो रही है.
प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं रणबीर
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर पहली बार आलिया भट्ट के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. रणबीर इससे पहले अयान के साथ फिल्म ये जवानी है दीवानी और वेकअप सिड जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इस फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. इसके अलावा वे अपनी फिल्म शमशेरा को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में रणबीर वाणी कपूर के साथ काम कर रहे हैं.