महान कलाकार दिलीप कुमार के निधन से टीवी इंडस्ट्री भी गमगीन है. टीवी एक्टर जान खान, जो कि सीरियल क्यों उत्थे दिल छोड़ आए में काम करते हैं, दिलीप कुमार के निधन से दुखी हैं. वे लेजेंडरी एक्टर के बड़े फैन थे. शो में उनका किरदार रणधीर रायजादा दिलीप कुमार से प्रेरित है.
जान के फेवरेट थे दिलीप कुमार
दिलीप कुमार को याद करते हए जान खान ने कहा- दिलीप कुमार साहब मेरे फेवरेट थे. जब मुझे पता चला कि सीरियल उत्थे दिल छोड़ आए में मेरा किरदार लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार से इंस्पायर है, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था. मैंने उनकी बहुत सारी फिल्में देखी हैं जिनमें उनकी उम्दा अदाकारा देखने को मिली. ऐसे में जब मुझे पता चलता है कि मेरे रोल का उनके साथ कनेक्शन है तो मैं उनकी और भी ज्यादा फिल्में देखने लगा.
जब दिलीप कुमार पर लगा था पाकिस्तानी जासूस होने का इल्जाम
जान ने बताया कि उनकी फैमिली और फैंस ने शो में उनकी एक्टिंग की तारीफ की. वे कहते हैं- मेरे कैरेक्टर की बहुत सारी खूबियां दिलीप कुमार साहब से इंस्पायर हैं. मेरे इमोशनल सीन्स को देख लोगों को दिलीप कुमार की याद आती है. पुरानी जनरेशन उन्हें युसुफ साहब के नाम से जानती है. उन्होंने भी मुझे मेरी एक्टिंग के लिए सराहा है. इसे मैं खुद के लिए अचीवमेंट मानता हूं.
सायरा बानो को पसंद आई जान की एक्टिंग
जान ने बताया कि उनका एक राइटर दोस्त है जिसने उन्हें बताया कि सायरा बानो को उनकी एक्टिंग पसंद आई. जान कहते हैं- मेरे राइटर दोस्त ने बताया कि सायरा बानो जी ने मेरा शो देखा है. उन्होंने मेरा रोल देखने के बाद कहा था कि इस लड़के में दिलीप साहब की झलक है. वो दिन था जब मुझे लगा कि ये कुछ बड़ा है जो मैंने हासिल किया है.
दिलीप कुमार के निधन पर जान ने कहा- हमारी इंडस्ट्री ने एक इंस्टीट्यूशन खो दिया है. मुझे कभी उनसे मिलने का चांस नहीं मिलेगा. लेकिन मैंने उन्हें शो में अपनी एक्टिंग के जरिए जिया है. वो मेरे दिल में बसे हैं, उसकी जगह और कोई नहीं ले सकता.