'तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही....तो लुट गए...' केके का ये एक ऐसा गाना है, जिसने सिंगर के करियर में कामयाबी के पंख लगाए. इस एवरग्रीन गाने में केके ने अपनी आवाज और गायकी का ऐसा जादू बिखेरा है कि आज भी जब ये गाना बजता है तो लोगों की आंखें नम हो जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने में इतनी तड़प और दर्द है कि बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान भी इस गाने को सुनकर अपने आंसुओं को रोक नहीं पाते हैं.
'तड़प तड़प के' गाना सुनने से क्यों बचते हैं सलमान?
'हम दिल दे चुके सनम' का गाना 'तड़प तड़प के' सीधा दिल में उतर जाता है. गाने की शिद्दत सलमान खान की आंखों में भी नमी ले आती है. यही वजह है कि सलमान खान इस गाने को कई बार सुनने से कतराते हैं, क्योंकि जैसे ही ये गाना शुरू होता है एक्टर अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. अब आप इस गाने की शिद्दत का अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए.
'तड़प तड़प के' गाना सुनकर नम हो जाती हैं सलमान की आंखें
कुछ साल पहले सलमान खान टीवी के सबसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा' में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. तब एक कंटेस्टेंट ने सलमान खान के सामने जब केके का मोस्ट फेमस गाना 'तड़प तड़प के' गाया तो दबंग खान इमोशनल हो गए थे. एक्टर की आंखें आंसुओं से नम दिखीं थीं.
जब KK ने कहा था, शादियों में नहीं गाता, चाहे 1 करोड़ रुपये ही क्यों ना मिले
गाना सुनकर क्यों चिल्लाते थे सलमान?
शो में सुपरस्टार सलमान खान के सामने उन्हीं का इतना इमोशनल गाना गाने से कंटेस्टेंट काफी डर गई थी. लेकिन सलमान ने उनकी हिम्मत बढ़ाई और गाने के लिए मोटिवेट किया था. कंटेस्टेंट को डरता देखकर कंपोजर और शो के जज इस्माइल दरबार शो में खुलासा करते हुए कंटेस्टेंट से कहते दिखे थे- तू बेटा गा दे. जैसे तू नई है ना, उस समय मैं भी नया था. मुझे याद है कि सेट पर जब ये गाना बजता था तो वो ( सलमान खान) जोर से चिल्लाकर बोलते थे- गाना बंद करो. तो मुझे लगता था कि ये आदमी (सलमान) मेरा गाना उड़वाकर ही रहेगा.
इस्माइल दरबार आगे कहते हैं- लेकिन असल में इनको उस वक्त से मैंने तकलीफ में देखा है. आज तू आखिरी बार ये गाना गा दे. मैं आज के बाद इसे किसी को गाने नहीं दूंगा.
कई शोज में जब भी सलमान खान के सामने ये गाना बजता है तो एक्टर इमोशनल हो जाते हैं. अब आप अंदाजा लगा लीजिए कि केके कितने बेहतरीन सिंगर थे. उन्होंने इस गाने को इतना दिल से गाया था कि ये गाना आज भी लोगों की रुह में बस जाता है.
Singer KK passes away: कॉन्सर्ट के बाद ऐसा क्या हुआ कि हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए सिंगर KK?
शानदार सिंगर थे केके
KK के निधन ने हर किसी को उदास कर दिया है. उनकी गायकी वाकई में कमाल की थी. उन्होंने अपने करियर में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं. केके का डेब्यू गाना फिल्म 'माचिस' में 'छोड़ आए हम' था. लेकिन फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प तड़प' से केके को ऐसी शौहरत मिली कि फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. केके ने तू ही मेरी शब है, खुदा जाने, जिंदगी दो पल की, जरा सी जैसे शानदार गाने फैंस को दिए हैं.