scorecardresearch
 

ऐसा क्या हुआ कि Salman को सात बार बदलना पड़ा अपने ब्रेसलेट का पत्थर, क्यों है इतना खास?

सलमान इस ब्रेसलेट के ब‍िना शायद ही कभी नजर आते हैं. उन्होंने एक बार अपने एक फैन को इसकी खास‍ियत के बारे में बताया था. सलमान कहते हैं- 'मेरे पापा इसे पहना करते थे, उस वक्त मैं इस ब्रेसलेट से खेलता था. और फिर जब मैं काम करने लगा, उन्होंने मेरे लिए ब‍िल्कुल ऐसा ही ब्रेसलेट दिलाया. इस पत्थर को फिरोजा कहते हैं.'

Advertisement
X
सलमान खान और उनका ब्रेसलेट
सलमान खान और उनका ब्रेसलेट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान के ब्रेसलेट की खास‍ियत
  • बताया क्यों पहनते हैं इसे

सलमान खान अपने जन्मद‍िन से पहले एक हादसे का श‍िकार होते होते बचे हैं. एक्टर को सांप ने डस लिया था. खुशक‍िस्मती से सांप जहरीला नहीं था, जिस कारण सलमान को कोई नुकसान नहीं हुआ. इससे पहले भी एक्टर ने अपने ऊपर आने वाली मुसीबतों को चकमा दिया है. अब ये चमत्कार है या किसी की दुआ, ये तो नहीं पता, पर इन सभी मौक‍ों पर सलमान के हाथ में उनका ब्रेसलेट हमेशा दिखा है. 

Advertisement

सलमान इस ब्रेसलेट के ब‍िना शायद ही कभी नजर आते हैं. उन्होंने एक बार अपने एक फैन को इसकी खास‍ियत के बारे में बताया था. सलमान कहते हैं- 'मेरे पापा इसे पहना करते थे, उस वक्त मैं इस ब्रेसलेट से खेलता था. और फिर जब मैं काम करने लगा, उन्होंने मेरे लिए ब‍िल्कुल ऐसा ही ब्रेसलेट दिलाया. इस पत्थर को फिरोजा कहते हैं.' 

बॉलीवुड फिल्मों में काम करने को तैयार हैं Allu Arjun, लेकिन है ये शर्त 

क्यों पहनते हैं ये ब्रेसलेट 

आगे सलमान ने अपने ब्रेसलेट में लगे पत्थर के बारे में बताया. वे कहते हैं- 'सिर्फ दो किस्म के जीते हुए पत्थर हैं. जब कोई निगेट‍िव‍िटी आपकी तरफ आती है तो ये पत्थर उस निगेट‍िव‍िटी को पहले अपनी तरफ लेता है, उसमें नसें बन जाती हैं और वह क्रैक हो जाता है. ये मेरा सातवां पत्थर है.' 

Advertisement

2022 में बॉक्स ऑफिस पर कायम रहेगा Akshay Kumar का जलवा, रिलीज होंगी ये फिल्में

जब खो गया था उनका ब्रेसलेट 

सलमान के लिए यह ब्रेसलेट बहुत मायने रखता है. सालों पहले पनवेल के फार्महाउस में सलमान अपने दोस्तों संग पार्टी कर रहे थे, जब उनका ब्रेसलेट खो गया. उस वक्त सलमान का चेहरा उतर गया था, वे निराश हो गए थे. हालांकि उन्हें शांत रहकर दोस्तों के साथ ब्रेसलेट ढूंढना शुरू किया. फिर अश्मित पटेल ने सलमान को उनका ब्रेसलेट दिया जो स्व‍िम‍िंग पूल में ग‍िर गया था. ब्रेसलेट मिलते ही सलमान का चेहरा ख‍िल उठा. 

 

Advertisement
Advertisement