बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस समय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के चंगुल में फंसे हुए हैं. एनसीबी ने एक क्रूज शिप में होने वाले रेव पार्टी में आर्यन खान समेत 8 लोगों को रविवार को पकड़ा था. बताया गया कि सभी लोग ड्रग्स का सेवन करने और उसकी खरीदारी और बेचने के लिए हिरासत में लिए गए थे. एनसीबी ने घंटों तक पूछताछ के बाद आर्यन खान को अरेस्ट कर लिया था, जिसके बाद उन्हें कोर्ट से एक दिन की कस्टडी में रहने का आदेश मिला.
बेटे के दोस्त हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान हमेशा से अपने बच्चों के करीब रहे हैं. बेटे आर्यन खान से लेकर बेटी सुहाना खान और लाडले अबराम तक सभी के साथ शाहरुख ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करते हैं. शाहरुख ने कई इंटरव्यू में बताया चुके हैं कि वह अपने बच्चों के दोस्त हैं. शाहरुख ने बड़े बेटे आर्यन खान के लिए कई बार कहा है कि वह बेटे के द्वारा अपनी जिंदगी को लेकर लिये गए निर्णयों में उनका सपोर्ट करते हैं.
Aryan Khan Drug Case: Shah Rukh Khan के मन्नत में होगा NCB का सर्च ऑपरेशन!
रवि वर्मन से आर्यन ने ली सीख
शाहरुख बड़े बेटे आर्यन खान के बेहद करीब हैं. एक पुराने इंटरव्यू में शाहरुख खान ने खुलासा किया था कि आर्यन खान को फिल्में बनाने में दिलचस्पी है और वह निर्देशक बनना चाहते हैं. शाहरुख ने बताया था कि उन्होंने फेमस सिनेमेटोग्राफर रवि वर्मन से बेटे आर्यन को सिनेमेटोग्राफी की शिक्षा दिलवाई है.
शाहरुख ने बताया था, 'वह एक फिल्मकार बनना चाहता है. हम दोस्त हैं...तो मैंने उसे कहा कि जाए और फिल्मों के बारे में जो सीखना है सीखे. मैं कुछ दिन पहले रवि वर्मन से मिला था. तो मैंने आर्यन को कहा जाओ जाकर उनसे कैमरा का काम सीखो. वह अभी यही सीख रहा है.'
कौन हैं आर्यन खान के वकील Satish Maneshinde, सलमान खान-संजय दत्त की भी हैं पहली पसंद
बच्चों को कुछ नया करना होगा
अपने बच्चों के इंडस्ट्री के आने को लेकर भी शाहरुख खान ने बात की थी. उन्होंने कहा था, 'एक्टर के तौर पर या डायरेक्टर के तौर पर, मेरे बच्चे अगर इंडस्ट्री में आते हैं तो उन्हें कुछ नया लाना होगा. वह उन चीजों पर जिंदा नहीं रह सकते, जो उनका पिता किया करता था. यह जरूरी है कि वह कुछ नया लाये और अगर मैं खुद को उनपर थोपूंगा, तो वह ऐसा नहीं कर पाएंगे. उन्हें कुछ अलग और अजब लाने दो. शायद गलत भी. लेकिन जो मैंने अभी तक दिया है, यह उससे अलग होना चाहिए.'
बता दें कि रविवार को आर्यन खान को ड्रग्स का सेवन करने के लिए एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. उनका केस जाने-माने क्रिमिनल लॉयर सतीश मानशिंदे लड़ रहे हैं. एनसीबी का कहना है कि आर्यन के फोन से काफी चौंकाने वाली चीजें मिली हैं. ऐसे में एनसीबी ने आर्यन की रिमांड की मांग की है.