scorecardresearch
 

जब शाहरुख का इंटरव्यू करने गई जर्नलिस्ट हुई परेशान, किंग खान ने ऐसे की मदद, बोलीं 'मुझे आंसू आ गए थे...'

सीनियर फिल्म जर्नलिस्ट रोशमिला भट्टाचार्य ने बताया है कि कैसे एक बार शाहरुख ने मुश्किल में फंसने पर उनकी मदद की थी. उन्होंने बताया कि वो शाहरुख के सामने ऑलमोस्ट रो ही पड़ी थीं. लेकिन शाहरुख उनकी मदद के लिए आगे आए और उन्होंने घर पहुंचने में रोशमिला की मदद भी की.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

सुपरस्टार शाहरुख खान को, अपनी फिल्मों से जनता का दिल जीतते 30 साल से ज्यादा हो चुके हैं. अपने सिग्नेचर चार्म और दमदार एक्टिंग से जनता को लगातार इम्प्रेस करते रहने वाले शाहरुख, अपने बर्ताव से भी लोगों के दिल जीतते रहे हैं. उनकी दरियादिली और लोगों का ध्यान रखने के किस्से भी जनता के सामने खूब आते रहे हैं और शाहरुख के इन किस्सों की वजह से भी लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं. 

Advertisement

अब सीनियर फिल्म जर्नलिस्ट रोशमिला भट्टाचार्य ने बताया है कि कैसे एक बार शाहरुख ने मुश्किल में फंसने पर उनकी मदद की थी. उन्होंने बताया कि वो शाहरुख के सामने ऑलमोस्ट रो ही पड़ी थीं. लेकिन शाहरुख उनकी मदद के लिए आगे आए और उन्होंने घर पहुंचने में रोशमिला की मदद भी की. 

जब शाहरुख खान ने की रोशमिला की मदद 
यूट्यूब चैनल, इन कन्वर्सेशन विद ईशान से बात करते हुए रोशमिला ने बताया कि 90s में एक बार वो शाहरुख के इंटरव्यू के लिए पहुंची थीं. शाहरुख से उनकी ये बातचीत इतनी लंबी चली कि उनके पास रात में घर लौटने का कोई साधन नहीं बचा. 

रोशमिला ने बताया, 'मैं वाशी में रहती थी और उन दिनों वाशी में लोकल ट्रेन नहीं होती थी. सिर्फ बसें होती थीं और आखिरी बस 11:30 बजे रात में होती थी. मैं फिल्म सिटी में थी और अपनी घड़ी देख रही थी. तब मोबाइल फोन और ये सब चीजें नहीं होती थीं और मेरे पति घर पर इंतजार कर रहे थे.' 

Advertisement

रोशमिला ने बताया कि शाहरुख फिल्म सिटी में शूट कर रहे थे और वो शॉट्स के बीच में इंटरव्यू कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा, 'वो वापस आए और बोले चलिए इंटरव्यू आगे बढ़ाते हैं. मैं तब 24-25 साल की थी और मुझे बस आंसू आने ही वाले थे. उन्होंने पूछा 'क्या हुआ?' तो मैंने उन्हें बताया कि मेरी आखिरी बस जा चुकी है और मुझे नहीं पता कि आज की रात मैं कहां बिताउंगी. उन दिनों वाशी के लिए टैक्सी भी नहीं मिलती थी.' 

जब शाहरुख ने कहा कि रोशमिला ने उन्हें अपनी सिचुएशन क्यों नहीं बताई? तो उन्होंने कहा कि वो शूट कर रहे थे इसलिए वो डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थीं. शाहरुख ने तुरंत उन्हें मदद की और बोले 'चिंता मत करिए, मैं अपनी कार भेज दूंगा.' 

रोशमिला ने आगे कहा, 'मैंने उनसे पूछा 'वाशी तक? बहुत टाइम लगेगा.' तो वो बोले- 'हां, मैं यहां शूटिंग में हूं तो कार आपको छोड़ आएगी. बस मेरे ड्राईवर से कह दीजिएगा कि वाशी पहुंचने के बाद मुझे कॉल कर ले. ताकि मैं उसे बता दूं कि वापस यहां आना है या घर जाना है.' 

रोशमिला ने फिर हंसते हुए बताया कि उन्होंने शाहरुख से क्या कहा. वो बताती हैं, 'एक बेवकूफ की तरह मैंने उनसे कहा 'फिर आप कैसे जाओगे?' तो वो बोले 'चिंता मत करिए, मुझे कोई न कोई छोड़ देगा.' उनकी कार मुझे छोड़ने उतनी दूर, वाशी तक आई थी.' 

Live TV

Advertisement
Advertisement