scorecardresearch
 

कब शादी कर रहे हैं सुष्मिता सेन-रोहमन शॉल? कपल ने लाइव सेशन में दिया जवाब

इस लाइव सेशन में सुष्मिता जहां फ्लॉवरी टॉप पहने नजर आईं वहीं रोहमन ब्लैक टीशर्ट और लोअर में नजर आए. सुष्मिता ने सेशन में बातचीत के दौरान कहा कि रोहमन उन्हें ब्लैक आउटफिट पहनने से इनकार करते रहते हैं.

Advertisement
X
रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन
रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में एक इंस्टा लाइव सेशन किया जिसमें वह सीधे तौर पर अपने फैन्स से रूबरू हुईं. सुष्मिता ने अपने फैन्स के उन तमाम सवालों के जवाब दिए जिनमें से कई उन तक शायद नहीं पहुंच पाते हैं. इस लाइव सेशन में सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी उनके साथ थे जिसने इस सेशन को और भी दिलचस्प बना दिया.

Advertisement

हालांकि वीडियो की हाइलाइट वो रही जब एक फैन ने सुष्मिता और रोहमन से शादी से जुड़ा सवाल पूछ लिया. फैन ने पूछा कि सुष्मिता और रोहमन कब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं? ये सवाल पढ़ने के बाद सुष्मिता साफ तौर पर ब्लश करती नजर आईं और जब उन्हें इसका जवाब नहीं सूझा तो उन्होंने इसे रोहमन की तरफ डाइवर्ट कर दिया.

सुष्मिता ने रोहमन से कहा, "बताओ हम कब शादी कर रहे हैं?" रोहमन ने भी बड़ी चालाकी से बात को घुमाते हुए कहा, "पूछ के बताते हैं". दोनों ने कहा कि वे इस बारे में जब फैसला करेंगे तो सभी को बताएंगे. शादी के सवाल पर भले ही ये बातचीत बहुत छोटी थी लेकिन जितनी देर ये चली जाहिर तौर पर फैन्स ने सुष्मिता और रोहमन के एक्सप्रेशन्स को एन्जॉय किया.

Advertisement

रोहमन को ब्लैक आउटफिट में नहीं पसंद सुष्मिता

इस लाइव सेशन में सुष्मिता जहां फ्लॉवरी टॉप पहने नजर आईं वहीं रोहमन ब्लैक टीशर्ट और लोअर में नजर आए. सुष्मिता ने सेशन में बातचीत के दौरान कहा कि रोहमन उन्हें ब्लैक आउटफिट पहनने से इनकार करते रहते हैं. वीडियो के कई हिस्सों में रोहमन सुष्मिता की तारीफें करते नजर आए.

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement