scorecardresearch
 

स्नो फॉल के बीच शर्टलेस हुए टाइगर श्रॉफ, प्रोड्यूसर जैकी भगनानी संग खिंचवाई तस्वीर 

टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गणपत की शूटिंग के सिलसिले में यूके में हैं. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपने शूटिंग लोकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें टाइगर यूके की भयंकर ठंड में भी शर्टलेस हैं. 

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ-जैकी भगनानी
टाइगर श्रॉफ-जैकी भगनानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Snowfall के बीच टाइगर की शर्टलेस तस्वीर
  • UK में कर रहे हैं गणपथ की शूटिंग

फिल्म में अपने किरदार की परफेक्शन के लिए स्टार किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. एक्शन खुद से करने का रिस्क हो या फिर किसी कैरेक्टर के लिए बॉडी बढ़ाने व घटाने की बात, स्टार्स कई बार अपने पैशन के लिए ऐसा करते रहे हैं. 

Advertisement

कुछ ऐसा ही जोश टाइगर श्रॉफ के अंदर भी देखने को मिला है. गणपथ की शूटिंग के दौराना टाइगर यूके के चिलिंग वेदर में शर्टलेस नजर आए. इन तस्वीरों को टाइगर ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. 

करीना कपूर को पसंद आया युवराज सिंह का पंजाबी ऐक्सेन्ट, चर्चा में नया वीडियो

स्नोफॉल के बीच शर्टलेस खड़े टाइगर

अपनी इन शर्टलेस तस्वीरों को शेयर करते हुए टाइगर लिखते हैं, वाकई में बहुत ठंड है. तस्वीरों से साफ जाहिर है कि वहां स्नो फॉल भी हो रही है. ऐसे में टाइगर का शर्टलेस होकर तस्वीर खिंचवाना किसी एडवेंचर से कम नहीं है.  

अनुपम खेर ने साझा की पुरानी फोटो, एक्टर के सिर पर बाल देख यूजर्स ने पूछा- 'बाल असली हैं?'

जैकी भगनानी को बताया बॉसमैन 

6 नवंबर से ही टाइगर यूके में अपनी फिल्म गणपथ की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं 29 नवंबर को टाइगर ने सेट से अपनी कुछ शर्टलेस तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में टाइगर के साथ जैकी भगनानी भी हैं. जहां ये दोनों स्नोफॉल के बीच स्माइल करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में टाइगर के ऐब्स भी नजर आ रहे हैं. टाइगर और जैकी की दोस्ती से पूरी इंडस्ट्री वाकिफ है. जैकी संग तस्वीर पर टाइगर ने उन्हें बॉसमैन की उपाधी तक दे डाली है. टाइगर ने लिखा, बॉसमैन अका साब अका ब्रो. वहीं दूसरी ओर जैकी भगनानी ने भी अपने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को शेयर किया है. तस्वीरों को शेयर करते हुए टाइगर लिखते हैं, मेरे हीरो नंबर वन के साथ स्नो का वक्त है. 
 

Advertisement

कृति संग दोबारा स्क्रीन शेयर करेंगे टाइगर 

फिल्म गणपथ में टाइगर एक बार फिर कृति सैनन संग नजर आने वाले हैं. 2014 में इस जोड़ी ने फिल्म हीरोपंती से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. यूके में शूटिंग की शुरूआत के दौरान ही टाइगर ने फिल्म का नया टीजर शेयर किया था. टीजर शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा था, गॉड और जनता आज दोनों के आर्शीवाद से शुरू कर रहा है गणपत का यूके शेड्यूल. विकाश बहल के डायरेक्शन तले बन रही यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होगी. 


ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement