अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'गरम मसाला' बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मूवीज में से एक है. इस फिल्म से अक्षय और जॉन की जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. 'गरम मसाला' से एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. बॉलीवुड में चंद फिल्में करने के बाद वो इंडस्ट्री से गायब सी हो गईं. जानते हैं कि ग्लैमरस अदाओं से सबके होश उड़ाने वाली नीतू आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं.
आज तक संग एक्सक्लूसिव बातचीत में नीतू चंद्रा ने अपने करियर को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं. एक्ट्रेस ने बताया कि 2021 में उन्होंने Never Back Down: Revolt इंग्लिश फिल्म से हॉलीवुड डेब्यू किया था. वहीं अब वो इंटरनेशनल लेवल पर क्लासिकल डांस और एक्ट को प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इन दिनों मैं म्यूजिकल प्ले 'उमराव जान' में बिजी हैं. 'उमराव जान' के जरिये भारतीय डांस को दुनिया के सामने पेश करने का प्लान है, कुछ दिनों के लिए यूएस टूर पर रहूंगी. उन्होंने ये भी कहा कि मैं बॉलीवुड से दूर नहीं हुई हूं, बल्कि मैं हॉलीवुड मैं ज्यादा एक्टिव हो गई हूं. साथ ही नीतू ने खास बातचीत की.
कई बड़े निर्देशकों के साथ काम किया, लेकिन इंडस्ट्री ने आपके काम को क्रेडिट नहीं मिला?
'मुझे ऐसा नहीं लगता है कि मुझे अपने काम का क्रेडिट नहीं मिला है. मैंने इंडस्ट्री में जितना भी काम किया है, उसे ईमानदारी से किया है. मेरे काम को सराहा भी गया है.' अभी बहुत सारे हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर काम कर रही हूं. बहुत जल्द परेश रावल के साथ एक फिल्म में नजर आने वाली हूं. अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. जल्द ही लोगों को पता चल जाएगा.
आगे का प्लान है, कंगना राजनीति में आईं हैं, कई एक्ट्रेस पहले भी आईं. आप भी ऐसा करने का सोच रही हैं? किस पार्टी को सपोर्ट करेंगी?
मुझे ये भी नहीं पता होता है कि अगले पल मैं क्या करने वाली हूं, तो इस सवाल क्या जवाब दूं. वैसे राजनीति मेरे बस की बात नहीं है. मैं सीधा और साफ बोलना जानती हूं. मुझसे घुमा फिर कर बातें नहीं हो पाती हैं. गोविंदा और कंगना रनौत राजनीति में आ गए हैं. इन्हें ढेर सारी बधाई. पर मुझे नहीं लगता है कि मैं इस काबिल हूं कि राजनीति कर सकूं. वहां मैं नहीं टिक पाऊंगी.
बिहार से मुंबई का सफर कैसा रहा?
नीतू चंद्रा ने कहा कि 'मेरी मम्मी मुझे बचपन से ही सुपरस्टार कहती आई हैं. मुझे बचपन से ही एक्टिंग-डांस वगैरह का शौक था. मैंने पटना से मुंबई तक का सफर खुद तय किया है. वहां मेरा कोई गॉडफादर नहीं था. मैंने जो भी किया अपने दम पर किया. आगे भी जो करूंगी अपने दम पर करूंगी.