बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहले से कई सारे बदलाव हुए हैं. कुछ बदलाव छोटे हैं तो कुछ बड़े हैं. अब धीरे-धीरे बॉलीवुड में सही चीजों को सही क्रेडिट मिलना शुरू हो गया है. इस बात की काफी तारीफ भी होती है. ऐसा ही एक ताजा उदाहरण सामने आया है फिल्म गहराइयां में. दरअसल फिल्म गहराइयां का टीजर रिलीज किया गया है और इसके अंत में फिल्म से जुड़े लोगों को इसका क्रेडिट भी दिया गया है. इसी में एक कैटगिरी इंटिमेसी डायरेक्टर की भी है. लोगों का ध्यान इसपर गया है और लोग इस बात की तारीफ कर रहे हैं कि बॉलीवुड फिल्मों में इंटिमेसी डायरेक्टर्स को भी क्रेडिट दिया जाने लगा है. आइये जानते हैं कौन हैं दीपिका की फिल्म गहराइयां की इंटिमेसी कोच Dar Gai.
कौन हैं Dar Gai ?
Dar Gai यूक्रेन के Kyiv की पैदाइश हैं और यहीं पर पे पली-बढ़ी हैं. मात्र 10 साल की उम्र से ही वे एक थियेटर ग्रुप के साथ जुड़ गई थीं. वे इनकुनाबुला नाम के थियेटर ग्रुप में काम करती थीं. भारत में उन्होंने गहराइयां फिल्म से पहले भी काम किया है. वे कुछ शॉर्ट फिल्म्स, म्यूजिक वीडियोज और टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा Dar ने 15 से भी ज्यादा प्लेज में एक्टिंग की है और उन्होंने 10 प्लेज का डायरेक्शन भी किया है. Dar को ग्वालियर के एक स्कूल के फाउंडर्स डे पर प्ले डायरेक्ट करने के लिए इनवाइट किया गया था.
अब Dar ने दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां में एक बड़ी जिम्मेदारी निभाई है. इसमें सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है कि उन्हें पूरा क्रेडिट भी दिया जा रहा है. टीजर में देखा जा चुका है कि दीपिका और सिद्धांत के बीच कई सारे इंटिमेट सीन्स हैं. ऐसे में Dar के काम पर भी सभी की नजर होगी.
Hrithik Roshan को एक्स वाइफ Suzanne Khan ने किया बर्थडे विश, बताया बेस्ट डैड
गहराइयां की बात करें तो शकुन बत्रा की इस डायरेक्शनल मूवी में दीपिका और सिद्धांत के अलावा अनन्या पांडे और धैर्य कारवा भी हैं. ये मूवी 11 फरवरी, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होगी. आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. शादी के बाद दीपिका की ये दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले वे रणवीर सिंह संग फिल्म 83 में नजर आईं. इसमें रणवीर ने कपिल देव का रोल प्ले किया था और दीपिका ने कपिल देव की वाइफ रोमी भाटिया का. फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर ठीक-ठाक ही प्रदर्शन किया है.