scorecardresearch
 

कौन हैं नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिनपर लगा EX बॉयफ्रेंड को जिंदा जलाकर मारने का आरोप

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उनकी करेंट गर्लफ्रेंड को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगा है. ये खबर सामने आते ही फैंस के बीच हलचल मच गई है. हर कोई आलिया को गूगल करने लगा है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस की बहन कौन हैं और क्या करती हैं?

Advertisement
X

Who is Aliya Fakhri: 'रॉकस्टार' फेम एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी इस समय टॉक-ऑफ-द टाउन बनी हुई हैं. एक्ट्रेस की बहन पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उनकी करेंट गर्लफ्रेंड को जिंदा जलाकर मारने का आरोप लगा है. आलिया पुलिस की हिरासत में हैं. उन्हें उम्रकैद की सजा भी हो सकती है. ये खबर सामने आते ही फैंस के बीच हलचल मच गई है. हर कोई आलिया को गूगल करने लगा है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस की बहन कौन हैं और क्या करती हैं?

Advertisement

कौन हैं आलिया फाखरी?

आलिया फाखरी बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की छोटी बहन हैं. आलिया की उम्र 43 साल बताई जा रही है. आलिया का जन्म न्यू यॉर्क के क्वींस में हुआ था और उनकी परवरिश भी वही हुई. 

आलिया और नरगिस का पाकिस्तान से भी गहरा नाता है. दरअसल, उनके पिता मोहम्मद फाखरी पाकिस्तानी हैं, जबकि उनकी मां मैरी फाखरी Czech से ताल्लुक रखती हैं. लेकिन जब आलिया छोटी थीं, तभी उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था. अलग होने के कुछ समय बाद उनके पिता का निधन हो गया था. 

बहन संग नरगिर के रिश्ते की बात करें तो एक्ट्रेस लंबे समय से अपनी बहन से बातचीत नहीं कर रही हैं. एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों ने इंडिया टुडे को ये कंफर्म किया है कि नरगिस पिछले 20 सालों से अपनी बहन आलिया के कॉन्टैक्ट में नहीं हैं. उन्हें भी मीडिया से ही इस बात की जानकारी मिली है. इसलिए बहन के पूरे विवाद पर वो कोई भी कमेंट नहीं करना चाहतीं. 

Advertisement

आखिर क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी का बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स (Edward Jacobs) से एक साल पहले ब्रेकअप हो गया था. वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ पैचअप करना चाहती थीं. लेकिन एक्स बॉयफ्रेंड जैकब्स ने उनके साथ दोबारा रिश्ते में आने से इनकार कर दिया था. इस बात पर गुस्साई नरगिस की बहन ने न्यूयॉर्क में एक्स बॉयफ्रेंड के घर के गैरेज में आग लगा दी, जिसमें जैकब्स और उनकी करेंट गर्लफ्रेंड एटिएन की मौत हो गई.

आलिया ने कैसे की एक्स बॉयफ्रेंड की हत्या?

प्रेस रिलीज में बताया गया कि आलिया फाखरी सुबह 6:20 बजे जैकब्स के दो मंजिला घर में पहुंची थीं और वहां आग लगाने से पहले उन्होंने चिल्लाकर कहा था- "तुम सब आज मरने वाले हो". आलिया ने फिर बिल्डिंग के गैरेज में आग लगा दी. एटिएन ने जब आग लगी देखी तो वो जल्दी से नीचे की ओर भागीं, क्योंकि गैरेज की दूसरी मंजिल जैकब्स सो रहे थे. एटिएन ने उन्हें बचाने की कोशिश की. लेकिन बिल्डिंग आग की लपटों से घिर गई और दोनों वहीं फंसे रह गए. दोनों की मौत धुएं और जलने की वजह से हुई है. 

आलिया फाखरी को 26 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें अगली सुनवाई तक रिकर्स आइलैंड पर रोज एम. सिंगर सेंटर में रखा गया है. कोर्ट में उनकी अगली सुनवाई 9 दिसंबर को होगी. अगर उनपर लगे आरोप सच साबित होते हैं तो उन्हें उम्रकैद भी हो सकती है. हालांकि, आलिया ने खुद को निर्दोष बताया है. अब हर किसी को कोर्ट के फैसले का इंतजार है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement