मोनिका ओ माय डार्लिंग...फिल्म में राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली आकांक्षा रंजन कपूर इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. अक्सर ही आकांक्षा की तस्वीरें आलिया भट्ट जैसे कई बड़े सितारों के साथ दिख जाती हैं, जो सोशल मीडिया में काफी वायरल होती हैं. अगर आपके मन में भी ये सवाल कौंध रहा है कि आखिर आकांक्षा रंजन हैं कौन? तो चलिए हम आपको बताते हैं.
आलिया की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा
आकांक्षा रंजन कपूर, आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड हैं. आलिया के हर बड़े मौके पर आकांक्षा उनके साथ खड़ी दिखाई देती हैं. यहीं नहीं आलिया की शादी के मौके पर भी आकांक्षा इमोशनल होकर रो पड़ी थीं. आलिया भी आकांक्षा के बिग मोमेंट्स पर उनके साथ स्टैंड करती दिखी थीं. आकांक्षा की बड़ी बहन की शादी के वक्त भी आलिया ने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर पूरा समय अपनी बेस्टी के साथ बिताया था. ये शायद आलिया की दोस्ती का ही नतीजा है कि आकांक्षा के जीजा आदित्य सील की आने वाली फिल्म में रणबीर कपूर आइटम डांस करते नजर आएंगे.
ITA फाउंडर की बेटी आकांक्षा
मुंबई की रहने वाली आकांक्षा का जन्म 18 सितंबर 1993 को हुआ था. आकांक्षा ने आलिया के साथ ही जमनाबाई नार्सी स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद आकांक्षा विस्लिंग वूड एक्टिंग स्कूल से डिप्लोमा किया है. उन्होंने ITA से भी एक्टिंग में एक साल का कोर्स किया है.
आकांक्षा रंजन बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का रंजन की छोटी बहन हैं. आकांक्षा की मांम अनु रंजन इंडियन टेलीविजन अकैडमी की फाउंडर हैं. वहीं बेटी नाम के एक एनजीओ को भी चलाती हैं. आकांक्षा भी इस इनजीओ को चलाने में अपनी मां की मदद करती हैं. आकांक्षा के पिता का नाम शशि रंजन है, जो कि FTII से पास्ड एक एक्टर हैं और उसके निर्देशक हैं. वहीं ग्रेट मैगजीन के पब्लिशर भी हैं.
मॉडलिंग से हुई करियर की शुरुआत
आकांक्षा ने अपने करियर की शुरुआत मॉजलिंग से की थी. नीता लुल्ला, विक्रम फडनीस, मनीष मल्होत्रा जैसे बड़े डिजाइनर्स के लिए वो रैम्प वॉक कर चुकी हैं. इसके बाद आकांक्षा ने म्यूजिक वीडियो भी किया है. 2019 में आकांक्षा ने टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा और TLC’s fashion series, Decoded के साथ शुरुआत की. आकांक्षा ने फिल्मी करियर की शुरुआत 2020 में कियारा आडवाणी की ओटीटी रिलीज गिल्टी से की थी. इसके बाद आकांक्षा नेटफ्लिक्स की रे सीरीज में भी नजर आई थीं.
आकांक्षा को कई बार क्रिकेटर केएल राहुल संग भी स्पॉट किया गया था. अफवाहें थी कि एक्ट्रेस उन्हें डेट कर रही थीं. हालांकि, कभी इस बारे में खुलकर बयान नहीं दिया गया. फिलहाल केएल राहुल सुनील शेट्टी की बेटी आथिया को डेट कर रहे हैं. दोनों की शादी के भी चर्चे हैं. आथिया अक्सर ही उनका मैच देखती नजर आती हैं. एक्ट्रेस को प्यार से कांच भी बुलाया जाता है. आकांक्षा सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 718K फॉलोअर्स हैं. अकाउंट पर आकांक्षा की कई सिजलिंग लुक और किलर पोज वाली फोटोज पोस्ट की हुई हैं. बाकि तो उनकी फिल्म आ रही हैं, देखकर हमें जरूर बताइएगा कि कैसे लगी उनकी एक्टिंग?