scorecardresearch
 

हिजाब नहीं पहना-कराया न्यूड फोटोशूट, कौन है इरफान खान की ये हीरोइन, जिसकी ईरान में एंट्री बैन?

कई हॉलीवुड मूवीज में गोलशिफतेह ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वर्कफ्रंट पर हिट गोलशिफतेह अक्सर विवादों में रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस की उनके होम प्लेस यानी ईरान में एंट्री बैन है. एक्ट्रेस ने फ्रेंच मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था. इसे लेकर ईरान में काफी हंगामा मचा था.

Advertisement
X
गोलशिफतेह फराहानी
गोलशिफतेह फराहानी

लेजेंडरी एक्टर इरफान खान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' का हिंदी ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. 28 अप्रैल को मूवी सिनेमाघरों में आएगी. ट्रेलर में दिवंगत इरफान को देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं. वहीं उनके अपोजिट नजर आ रहीं फ्रेंच-ईरानी एक्ट्रेस गोलशिफतेह फराहानी को नोटिस किया जा रहा है. जिस खूबसूरत अदाकारा की इतनी तारीफ हो रही है, तो उनके बारे में जानना तो बनता है.

Advertisement

कौन हैं गोलशिफतेह?

39 साल की ईरानी-फ्रेंच एक्ट्रेस गोलशिफतेह ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. M for Mother, बॉडी ऑफ लाईज, About Elly, गर्ल्स ऑफ द सन, एक्सट्रैक्शन जैसी मूवीज में उनकी परफॉर्मेंस को हमेशा याद रखा जाएगा. ईरान के तेहरान में जन्मीं एक्ट्रेस के पिता Behzad Farahani थियेटर डायरेक्टर और एक्टर हैं. 5 साल की उम्र से एक्ट्रेस ने म्यूजिक और पियानो सीखना शुरू कर दिया था. 14 साल में वे ड्रामा फिल्म The Pear Tree में कास्ट हुई थीं. इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था.

कई हॉलीवुड मूवीज में गोलशिफतेह ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वे फैंटसी फिल्म पाइरेट्स ऑफ द कैरिबियन-डेड मैन टेल नो टेल्स में दिखी हैं. वर्कफ्रंट पर हिट गोलशिफतेह अक्सर विवादों में रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस की उनके होम प्लेस यानी ईरान में एंट्री बैन है. आखिर ऐसा क्यों हुआ चलिए बताते हैं.

Advertisement
गोलशिफतेह फराहानी

ईरान में एंट्री बैन

गोलशिफतेह ने 2008 में आई हॉलीवुड मूवी बॉडी ऑफ लाईज में काम किया था. फिल्म ने एक्ट्रेस की जिंदगी को हमेशा के लिए बदलकर रख दिया. मूवी में उनका सपोर्टिंग रोल था. वे नर्स बनी थीं. अमेरिकन प्रोपेगेंडा के साथ कोलेबोरेशन और इस्लामिक कानून का उंल्लघन करना ईरानी अधिकारियों को नागवार गुजरा था. गोलशिफतेह का इंटरनेशनल फिल्म को बिना हिजाब पहने शूट करना उन्हें खटका था.

2008 वो साल था, जब उन्हें ईरान से बाहर किया गया. तभी से उनकी ईरान में एंट्री बैन हुई. 2009 के बाद से गोलशिफतेह फ्रांस में रहने लगीं. ईरान सरकार के खिलाफ चलने वाले प्रोटेस्ट का उन्होंने खुलकर सपोर्ट किया. ईरान की तानाशाही पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था- वे अब कभी ईरान में दोबारा नहीं जी पाएंगी.

न्यूड शूट पर हंगामा

एक्ट्रेस ने फ्रेंच मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था. इसे लेकर ईरान में काफी हंगामा मचा था. कहा गया उन्हें ईरान में कभी एंट्री नहीं दी जाएगी. डेली टेलीग्राफ के अनुसार, ईरान सरकार के अधिकारियों ने गुलशिफतेह से कहा था- ईरान को आपके जैसे एक्टर्स और आर्टिस्ट्स की जरूरत नहीं है. आप अपने आर्टिस्टिक सर्विसेज को कही और दिखा सकती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement