scorecardresearch
 

जानिए कौन हैं मिस्ट्री गर्ल Saba Azad, Hrithik Roshan के साथ क्या है कनेक्शन?

असल में ऋतिक रोशन फ्राइडे शाम अपनी बहनों पश्मीना और सुनैना रोशन के साथ डिनर के लिये निकले थे. इसी बीच ऋतिक एक लड़की का हाथ थामे दिखे. ऋतिक की मिस्ट्री गर्ल चेहरे पर ब्लैक मास्क लगाये हुई थी. थोड़ा रिसर्च करने के बाद पता चला कि वो मिस्ट्री गर्ल सबा आजाद हैं.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन, सबा आजाद
ऋतिक रोशन, सबा आजाद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कौन है ऋतिक की मिस्ट्री गर्ल?
  • ऋतिक रोशन से क्या रिश्ता है?

इन दिनों हर जगह ऋतिक रोशन की मिस्ट्री गर्ल की चर्चा है. बीते शुक्रवार बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन एक मिस्ट्री गर्ल के साथ हाथों में हाथ डाले दिखाई दिये. इसके बाद से लगातार ऋतिक रोशन अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. तस्वीरें वायरल होने के बाद ये पता चल गया कि वो मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं, बल्कि सबा आजाद हैं. चलिये अब इनके बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं. 

Advertisement

मिस्ट्री गर्ल के साथ कहां घूम रहे थे ऋतिक?

असल में ऋतिक रोशन फ्राइडे शाम अपनी बहनों पश्मीना और सुनैना रोशन के साथ डिनर के लिये निकले थे. इसी बीच ऋतिक एक लड़की का हाथ थामे दिखे. ऋतिक की मिस्ट्री गर्ल चेहरे पर ब्लैक मास्क लगाये हुई थी. थोड़ा रिसर्च करने के बाद पता चला कि वो मिस्ट्री गर्ल सबा आजाद हैं. ऋतिक और सबा को साथ देखने के बाद उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर गॉसिप होने लगी है.

Divya Agarwal-Varun Sood ने खरीदा अपना सपनों का घर, चेहरे पर दिखी आशियाने की खुशी

कौन हैं सबा आजाद?
ऋतिक के साथ स्पॉट हुईं सबा आजाद चर्चा में आ चुकी हैं. इसलिये इनके बारे में थोड़ा करीब से जानना बनता है. सबा आजाद पेशे से एक बेहद टैलेंटेड संगीतकार और गीतकार हैं. 32 साल की सबा ने 2008 में 'दिल कबड्डी' नामक फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. पर अफसोस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. 

Advertisement

BB15 Grand Finale: 10 लाख या ट्रॉफी? Ex विनर्स ने घरवालों को दिया बड़ा ऑफर, कौन करेगा एक्सेप्ट?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saba Azad (@sabazad)

डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने के बाद सबा आजाद 2011 में साकिब सलीम के साथ फिल्म 'मुझसे फ्रैंडशिप करोगे' में लीड रोल में दिखाई दीं. हालांकि, ये फिल्म भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. अब तक सबा बॉलीवुड की करीब 4 से 5 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. पर्दे पर आखिरी बार वो 2021 में 'फील्स लाइक इश्क' फिल्म में दिखीं थीं. 

2014 में सुजैन खान से तलाक लेने के बाद ऋतिक रोशन अपनी लाइफ में आगे बढ़ते दिख रहे हैं. सवाल ये है कि क्या ऋतिक मिस्ट्री गर्ल के साथ रिलेशनशिप में आगे बढ़ रहे हैं या फिर ये सिर्फ अच्छे दोस्त हैं? 

 

Advertisement
Advertisement