
इस समय देशभर में इंडिया और भारत विवाद को लेकर जबरदस्त विवाद देखा जा रहा है. राजनीतिक गलियारों से शुरू हुए इस विवाद का असर अब फिल्म जगत में भी देखा जा सकता है. ऐसे में अक्षय ने इंडिया और भारत विवाद के बीच अपनी फिल्म का नाम बदलने का फैसला किया है. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' का नाम बदलकर 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' कर दिया है.
मोशन पोस्टर हुआ रिलीज
जो मोशन पोस्टर एक्टर ने शेयर किया है, उसमें वह माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के अवतार में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म जसवंत और उनकी बहादुरी की कहानी पर आधारित है. साल 1989 में जसवंत ने जमीन से 350 फीट नीचे फंसे 65 माइनर्स को बचाया था. पर आखिर यह जसवंत सिंह गिल असल जिंदगी में हैं कौन? यह हम आपको बताने वाले हैं...
कौन हैं रियल जसवंत सिंह गिल?
रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल ने 6 घंटे में अपनी जान की परवाह किए बिना, 65 मजदूरों की जान बचाई थी. इन्हें कैप्सूल मैन के नाम से भी जाना जाता है. 1989 में रानीगंज, कोयला क्षेत्र में जसवंत गिल ने करीब 65 मजदूरों की जान बचाई थी. जसवंत गिल, अमृतसर के रहने वाले थे और बीते कुछ समय पहले ही उनकी मौत हुई है. अक्षय कुमार फिल्म के जरिए दिवंगत जसवंत सिंह गिल की कहानी को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. बता दें कि पंजाब के अमृतसर में एक चौक, जसवंत सिंह गिल के नाम है. उन्हें सर्वोत्म जीवन रक्षा पदक उपाधि से भी नवाजा जा चुका है.
अक्षय कुमार फिल्म का टीजर 7 सितंबर को रिलीज करने वाले हैं, जिसके लिए वह बेहद एक्साइटेड हैं. फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा हो चुकी है. यह 6 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने संभाला है. टीनू, अक्षय के साथ फिल्म 'रुस्तम' में भी काम कर चुके हैं. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बदोला, राजेश शर्मा, विजेंद्र सक्सेना, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, मुकेश भट्ट और ओमकार दास मानिकपुरी भी नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी दीपक किंग्रानी ने लिखी है.
बता दें कि अक्षय कुमार आज के समय में अपनी फिल्म OMG 2 की सक्से एन्जॉय कर रहे हैं. सेक्स एजुकेशन पर आधारित फिल्म A सर्टिफाइड है. पांच फ्लॉप फिल्में देने के बाद अक्षय ने 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म दी है. दर्शकों के बीच इस फिल्म की काफी चर्चा है.