scorecardresearch
 

कौन हैं डायरेक्टर Luv Ranjan की पत्नी Alisha Vaid? आगरा में कपल ने की शादी

आगरा में हुई लव रंजन और अलीशा वैद की शानदार और आलीशान शादी में रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी और कार्तिक आर्यन पहुंचे. सेलेब्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस बीच अगर आप सोच रहे हैं कि अलीशा वैद आखिर हैं कौन? तो आइए हम बताते हैं. 

Advertisement
X
लव रंजन और उनकी पत्नी अलीशा वैद
लव रंजन और उनकी पत्नी अलीशा वैद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कौन हैं अलीशा वैद?
  • लव रंजन ने की शादी
  • स्टार्स ने मिलकर मनाया जश्न

वेडिंग सीजन की शुरुआत जोर-शोर से होने के बाद बॉलीवुड में रोज ही शादी के ढोल बजते सुनाई दे रहे है. फरहान अख्तर और विक्रांत मैसी के बाद अब डायरेक्टर लव रंजन घोड़ी चढ़ गए हैं. 20 फरवरी को लव रंजन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अलीशा वैद से आगरा में शादी कर ली है. दोनों ने अपने रिश्ते को काफी समय से प्राइवेट रखा हुआ था. लेकिन अब दोनों हमेशा के लिए एक हो गए हैं.

Advertisement

आगरा में हुई लव रंजन और अलीशा वैद की शानदार और आलीशान शादी में रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी और कार्तिक आर्यन पहुंचे. सेलेब्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस बीच अगर आप सोच रहे हैं कि अलीशा वैद आखिर हैं कौन? तो आइए हम बताते हैं. 

कौन हैं अलीशा वैद?

खबर है कि अलीशा वैद उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. लव रंजन और अलीशा वैद साथ में कॉलेज में पढ़ा करते थे. दोनों को आर्ट्स में दिलचस्पी थी. यही दिलचस्पी दोनों को करीब लेकर आई. दोनों एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से डेट कर रहे हैं. अगर रिपोर्ट्स की मानी जाए तो अलीशा वैद को भी एक्टिंग में दिलचस्पी है.

Luv Ranjan Wedding: Ranbir Kapoor-Shraddha Kapoor पहुंचे आगरा, ये बॉलीवुड सेलेब्स करेंगे शादी में धमाल

Advertisement

लव रंजन डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर हैं. उन्होंने फिल्म प्यार का पंचनामा से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने प्यार का पंचनामा 2, आकाश वाणी और सोनू के टीटू की स्वीटी संग अन्य फिल्मों को बनाया. लव का नाम एक्ट्रेस नुसरत भरुचा से भी जोड़ा गया था. अब लव रंजन, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ अपनी नई फिल्म को बना रहे हैं. इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी होंगे.

 

Advertisement
Advertisement