
...तो अब बॉलीवुड के लिए पासा पलट चुका है. बाहुबली, RRR, पुष्पा, केजीएफ की ग्रैंड सक्सेस ने बॉलीवुड को आईना दिखाया. नतीजा ये निकला कि साउथ मूवीज के आगे बॉलीवुड ढेर हुआ. फिर शुरू हुआ पैन इंडिया मूवीज का ट्रेंड.
कभी टीवी सितारों को लेकर कोल्ड रिस्पॉन्स देने वाले बॉलीवुड ने अब बाहें फैलाकर साउथ स्टार्स और उनकी फिल्मों का वेलकम किया. स्टारकिड्स को लॉन्च करने वाले करण जौहर अब साउथ स्टार्स पर भी मेहरबान नजर आते हैं. बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री का ये मेल मिलाप है तो प्यारा, लेकिन एक बात है जिसको नजरअंदाज करना भूल होगी.
अब चुनौती बन रहे साउथ एक्टर्स
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि साउथ स्टार्स जो पहले हिंदी फिल्मों में चॉइस की तरह देखे जा रहे थे, अब कहीं ना कहीं चुनौती बनने लग गए हैं. छोटा रोल हो या कैमियो अपीयरेंस, बॉलीवुड स्टार्स पर एक्टिंग, फैंडम और स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर साउथ सितारे भारी पड़ते दिख रहे हैं. अब हालिया रिलीज राम सेतु का ही उदाहरण ले लेते हैं. फिल्म में खिलाड़ी कुमार के साथ सपोर्टिंग रोल में नजर आए तेलुगू स्टार सत्यदेव कांचराना. अगर आपने राम सेतु देखी है तो गांरटीड आपको सत्यदेव कांचराना से प्यार हो गया होगा.
जितनी सहजता और ब्रिलियंस के साथ उन्होंने अपने रोल को निभाया है वो काबिलेतारीफ है. अक्षय कुमार तो मूवी का प्लस फैक्टर हैं ही. अपने रोल को उन्होंने बखूबी निभाया है. फिल्म की लीडिंग लेडीज नुसरत भरुचा और जैकलीन फर्नांडिज का खास रोल नहीं था, ना ही वे इंप्रेसिव लगी थीं. अक्षय के बाद अगर किसी को देख आपको मजा आएगा तो वो हैं सत्यदेव कांचराना. सत्यदेव ने एक्टिंग डिपार्टमेंट में निराश नहीं किया और अक्षय कुमार को कड़ी टक्कर दी.
कौन हैं सत्यदेव कांचराना?
अब जिन सत्यदेव की इतनी तारीफ हो रही है तो उनके बारे में जानना तो बनता है. सत्यदेव खासतौर पर तेलुगू मूवीज में काम करते हैं. अपने करियर की शुरूआत उन्होंने सपोर्टिंग रोल्स से की थी. फिर धीरे धीरे वे लीडिंग एक्टर बने. फिल्म ज्योति लक्ष्मी, Mana Oori Ramayanam, ब्लफ मास्टर, Brochevarevarura, Uma Maheswara Ugra Roopasya में उनके उम्दा काम की सराहना हुई.
एक्टर की पहली फिल्म का नाम मिस्टर परफेक्ट है. कम लोग इस बात को जानते हैं कि सत्यदेव हिंदी फिल्म द गाजी अटैक में काम कर चुके हैं. तो राम सेतु उनकी डेब्यू मूवी नहीं है. सत्यदेव ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है. उनकी शादी हो चुकी है. 2020 में उन्हें बेटा हुआ था.
साउथ स्टार्स बने लोगों की पहली पसंद
वैसे सत्यदेव पहले साउथ स्टार नहीं हैं जिनकी दमदार एक्टिंग ने हिंदी ऑडियंस का दिल जीता है. अल्लू अर्जुन, राम चरण, यश, प्रभास, विजय देवरकोंडा जैसे कई सितारे हैं जो हिंदी ऑडियंस की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. लोगों की फेवरेट एक्टर्स की लिस्ट बॉलीवुड स्टार्स से खिसक कर साउथ सितारों पर जा रही है.
ऐसे में अगर कहें कि बॉलीवुड के लिए ये खतरे की घंटी है तो शायद गलत नहीं होगा.