scorecardresearch
 

सोशल मीडिया क्वीन हैं रणबीर कपूर की भांजी, आलिया भट्ट करती हैं फॉलो

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे बड़ा नाम 'कपूर खानदान' का है. कुछ समय पहले ही नीतू कपूर और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की नाती समारा साहनी ने सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाया है. इस अकाउंट के जरिए वह फैन्स संग फनी वीडियोज और परिवार के साथ बिताए कुछ खूबसूरत पलों को शेयर करती हैं.

Advertisement
X
समारा साहनी
समारा साहनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कौन हैं समारा साहनी
  • आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट करती हैं फॉलो

सोशल मीडिया पर स्टारकिड्स की फैन फॉलोइंग किसी एक्टर से कम नहीं है. इनकी एक पोस्ट पर लाखों लाइक्स आते हैं. ये सुर्खियों में रहते हैं. इनके जन्म लेने से लेकर पहली बार स्कूल जाने, सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाने या फिर बॉलीवुड में डेब्यू करने तक की चर्चा न्यूज में होती है. हर पल इनके लिए खास होता है. मीडिया को भी मसाला मिल जाता है. 

कौन हैं समारा साहनी?
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे बड़ा नाम 'कपूर खानदान' का है. कुछ समय पहले ही नीतू कपूर और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की नाती समारा साहनी ने सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाया है. इस अकाउंट के जरिए वह फैन्स संग फनी वीडियोज और परिवार के साथ बिताए कुछ खूबसूरत पलों को शेयर करती हैं. रणबीर कपूर की भांजी यानी कि रिद्धिमा कपूर साहनी की बेटी समारा साहनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहने लगी हैं. 

यह अकाउंट उनकी मां रिद्धिमा हैंडल करती हैं. अभी तक इसपर 30 पोस्ट हुई हैं. वहीं, अगर इनकी फैन फॉलोइंग की बात करें तो इन्हें 14.3 हजार लोग फॉलो करते हैं. समारा खुद 21 लोगों को फॉलो करती हैं. इसमें आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट का नाम शामिल है. नीतू कपूर और मां रिद्धिमा कपूर साहनी को भी यह फॉलो करती हैं. समारा के पिता भरत साहनी पेशे से बिजनेसमैन हैं. 

Advertisement

मामा रणबीर कपूर का नंबर लीक करना चाहती थी भांजी समारा, रिद्धिमा का खुलासा

मामा रणबीर कपूर की बात करें तो वह इस समय एक्ट्रेस आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं. दोनों ही जल्द ही शादी के बंधन में बंधते नजर आएंगे. समारा, आलिया संग अच्छा-खासा बॉन्ड शेयर करती हैं. अक्सर नीतू कपूर और रिद्धिमा साहनी की पोस्ट में समारा और आलिया को साथ में स्पॉट किया जाता है. समारा को आलिया काफी पसंद हैं. आलिया भट्ट भी रणबीर कपूर के परिवार के साथ कई बार पार्टीज करती नजर आती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement