सिंगर श्रेया शर्मा सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ती नजर आ रही हैं. आलिया भट्ट के लिए 'पराडा' गाना गा चुकीं श्रेया अब जुगजुग जीयो में कियारा आडवाणी की आवाज बनी हैं. फिल्म का 'दुपट्टा' सॉन्ग रिलीज होने के साथ बड़ा साबित हुआ है. फैन्स के बीच जबरदस्त धमाल मचा रहा है. वरुण धवन और कियारा की सिजलिंग कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. दुपट्टा सॉन्ग पर वरुण कियारा संग अनिल कपूर, मनीष पॉल और एलनाज नौरोजी भी थिरकते नजर आ रहे हैं. गाने के व्यूज ही बता रहे हैं कि श्रेया की आवाज ने कमाल कर दिया है. जानें क्या कहती हैं सिंगर...
कैसे शुरु हुई सिंगिंग जर्नी?
मेरठ की गलियारों से निकल कर मुंबई की चकाचौंध भरी दुनिया में लाइमलाइट बटोरने का श्रेया का कैसा एक्सपीरियंस रहा, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया. श्रेया ने कहा- 'मैं चार साल की थी तब से सिंगिंग की ट्रेनिंग ले रही हूं. मैं शुरु से ही सिंगर बनना चाहती थी, इसलिए जब वेल्हम गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल जाकर भी मैंने ट्रनिंग नहीं छोड़ी. मेरी टीचर मिसेज चैटर्जी ने बहुत हेल्प की और मुझे एक इंडीपेंडेंट सिंगर बनने के हुनर सिखाए. जिसके बाद मैं न्यू यॉर्क चली गई और वहां ओपेरा सीखा.'
श्रेया ने कहा- 'जब मैं ग्रेजुएशन के बाद इंडिया वापस आई, तब मुंबई शिफ्ट हुई. मुझे नहीं पता था कैसे शुरुआत करनी है, इसलिए जिंगल और बैकग्राउंड में गाना शुरू किया. जहां से मेरी मुलाकात 'लैम्बरगिनी' गाना गाने वाले म्यूजिकल डुओ 'द डूरबीन' से हुई. जिसके बाद मुझे आलिया भट्ट के लिए 'पराडा' गाने को मिला. यहां से मेरी असल सिंगिंग जर्नी की शुरुआत हुई. इस गाने के बाद मुझे सही मायने में रिकग्निशन मिला.'
'कियारा आडवाणी बनेंगी बेस्ट वाइफ', हैप्पी मैरिड लाइफ का नीतू कपूर ने बताया सीक्रेट
जुगजुग जीयो में गाने का कैसा रहा एक्सपीरियंस?
श्रेया शर्मा ने बताया कि ये उनके लिए भी एक सरप्राइज जैसा था. जुगजुग जीयो फिल्म में दुपट्टा गाने को गाना उनके लिए सपने जैसा था. श्रेया ने कहा- 'मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो ये गाना गा पाई. मेरी आज सुबह ही राज मेहता सर और एलनाज से बात हुई, उन्होंने बहुत तारीफ की, उन्हें गाना बेहद अच्छा लगा, ये मेरे लिए सबसे बड़ी बात है.' बेस्ट कॉम्पलिमेंट कौन-सा लगा के बारे में पूछने पर श्रेया ने कहा - 'लोग जो लगातार इस गाने पर रील्स बना रहे हैं, ये मेरे लिए सबसे बड़ा कॉम्पलिमेंट है. गाना रिलीज के साथ ही इतना फेमस हो रहा है, इससे बड़ी बात क्या होगी. सेट डिजाइन इतना खूबसूरत है, कियारा-वरुण की कैमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है'
यहां सुनें गाना...
पेरेंट्स का कैसा था रिएक्शन?
श्रेया ने याद करते हुए कहा कि जब मेरा पहला गाना रिलीज हुआ था तब उसके हर एक मिलियन व्यूज होने पर मेरे पेरेंट्स सेलिब्रेट करते थे. वो दोनों डॉक्टर्स हैं, मेरी बात नहीं हो पाती थी, ये सब मुझे बाद में पता चला. उन्होंनें हमेशा मुझे एनकरेज ही किया है. मेरे पहले म्यूजिक टीचर ब्लाइंड थे, वो जब भी मेरी उंगलिया हारमोनियम पर रखते थे तो मुझे दर्द होता था. तब मेरी मम्मी ने मुझे कहा था, कि कोई बात आज सीखोगी तब कल सब कुछ याद रखोगी.
Jugjugg Jeeyo: वरुण धवन ने दिल्ली के कपल को दिया सरप्राइज, प्री-वेडिंग फंक्शन में नाचे, Video
श्रेया ने एक फनी किस्सा शेयर करते हुए कहा कि शुरू से ही करिश्मा कपूर मेरी फेवरेट रही हैं. तो उस समय उनका एक गाना आया था , जिसपर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. मेरे पेरेंट्स ने मुझे रिलेटिव्स के सामने गाना सुनाने के लिए कहा-जिसके बाद मैंने गाया 'नीली नीली आंखे मेरी मैं क्या करूं...',जिसके बाद मेरे पेरेंट्स काफी एम्बैरेस हुए.
वेल, श्रेया शर्मा का गाना दुपट्टा तो फैन्स के बीच जबरदस्त हिट हो ही रहा है, साथ ही उनकी आवाज ने भी इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है. गाने को अभी तक 9 मिलियन्स व्यूज मिल चुके हैं.