scorecardresearch
 

'सिकंदर' में धाकड़ इंस्पेक्टर बना ये साउथ हीरो, बॉलीवुड में सलमान संग किया डेब्यू, कभी था सेल्समैन

मूवी सिकंदर में इंस्पेक्टर प्रकाश का रोल एक्टर किशोर कुमार जी प्ले रहे हैं. वो कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयाली फिल्मों में काम करते हैं. किशोर ने सिकंदर फिल्म में पहली बार सलमान संग काम किया है. दबंग खान संग उनके 2-3 सीन ट्रेलर में दिखे हैं. सलमान और उनका आमना-सामने होते दिखा है.

Advertisement
X
एक्टर किशोर
एक्टर किशोर

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का हर ओर बोलबोला है. दबंग खान का ईद के मौके पर आना उनके फैंस को क्रेजी कर गया है. ए आर मुर्गदास के डायरेक्शन में बनी फिल्म में साउथ के कई एक्टर काम कर रहे हैं. सत्यराज, काजल अग्रवाल, रश्मिका मंदाना के बारे में तो सभी जानते हैं. उनके अलावा एक और साउथ एक्टर हैं, जो फिल्म में इंस्पेक्टर प्रकाश के रोल में दिखेंगे. 

Advertisement

कौन हैं किशोर, साउथ इंडस्ट्री से कनेक्शन

ये रोल जाने माने एक्टर किशोर कुमार जी प्ले रहे हैं. वो कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयाली फिल्मों में काम करते हैं. किशोर ने सिकंदर फिल्म में पहली बार सलमान संग काम किया है. दबंग खान संग उनके 2-3 सीन ट्रेलर में दिखे हैं. सलमान और उनका आमना-सामने होते दिखा है. एक्टर उन्हें चैलेंज करते नजर आए हैं. सिकंदर मूवी से किशोर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. वो कई और हिंदी मूवीज में भी काम कर रहे हैं लेकिन अभी कोई रिलीज नहीं हुई है. किशोर साउथ इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं. हालांकि एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने कई प्रोफेशन में हाथ आजमाया है. कॉलेज के दिनों में वो थियेटर्स से जुड़ गए थे. कन्नड़ लिटरेचर करने के बाद उन्होंने कॉलेज में पढ़ाया है.

Advertisement

कभी किशोर ने बेचे थे न्यूजपेपर

इसके बाद वो फैशन डिजाइनर विद्यासागर के साथ बतौर असिस्टेंट काम करने लगे. एक्टिंग फील्ड में आने से पहले वो सेल्समैन थे. न्यूजपेपर बेचा करते थे. साल 2004 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म कान्ती से फिल्म डेब्यू किया था. उन्होंने पोन्नियन सेल्वन, कांतारा, जेलर, कुली, कन्नौर स्कवॉड जैसी मूवी में काम किया है. फेमस वेब शो 'द फैमिली मैन' में भी वो नजर आ चुके हैं. सिकंदर के साथ सिनेमाघरों में आई फिल्म एम्पुरान में भी किशोर ने अहम रोल प्ले किया है. फैंस को उम्मीद है किशोर ने जिस तरह हमेशा अपने काम से लोगों को इंप्रेस किया है. फिल्म सिकंदर में भी वो फैंस का दिल जीत लेंगे.

बात करें फिल्म सिकंदर की तो इससे सलमान खान को काफी उम्मीदें हैं. उनकी पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटी हैं. उनकी इससे पहले ईद पर 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हुई थी. इसने 200 करोड़ का आंकड़ा तक पार नहीं किया था. ट्रेड एक्सपर्स्ट का मानना है सिकंदर बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई करेगी. उनका कहना है फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा छू ही लेगी.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement