शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान रविवार को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप से हिरासत में लिये गए थे. एनसीबी को पता चला था कि इस क्रूज में चलने वाले पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में एनसीबी के अधिकारियों ने भेष बदलकर पार्टी में शिरकत की और मौका लगने पर छापेमारी कर, 8 लोगों को हिरासत में लिया.
कौन है सेल्फी लेने वाला शख्स?
हिरासत में लिये गए लोगों में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान शामिल थे. एनसीबी ने घंटों तक आर्यन खान से पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इस सबके बीच आर्यन खान सोशल मीडिया पर छाए रहे और उनके साथ एक अनजान शख्स की तस्वीर वायरल होने लगी.
NCB officials taking selfie with SRK's son.
— Lost in Paradise 🇮🇳 (@Lost_human19) October 3, 2021
Ho chuka fair investigation fir to.. 🤦♂️🤦♂️#AryanKhan #ShahRukhKhan pic.twitter.com/XPYQGcBlJe
NCB की पूछताछ में लगातार रो रहे Aryan, Shah Rukh Khan से 2 मिनट हुई बेटे की बात
आर्यन की इस तस्वीर से साफ था कि वह मुंबई में एनसीबी के दफ्तर में परेशान बैठे हैं. उन्हें देखकर लग रहा था कि वह या तो रोने वाले हैं या फिर अभी रोकर चुप हुए हैं. वहीं शख्स मुस्कुराते हुए उनके साथ सेल्फी खींच रहा है. ऐसे में सभी के मन में यह सवाल था कि आखिर यह शख्स है कौन? कुछ ने माना था कि यह एनसीबी का अधिकारी है. ऐसे में सवाल उठे थे कि अगर यह एनसीबी अधिकारी है तो आर्यन संग उनके तस्वीर खींचने का क्या मतलब बनता है?
एनसीबी ने दी थी सफाई
हालांकि एनसीबी ने रविवार को आर्यन खान को गिरफ्तार करने से पहले एक बयान जारी कर साफ कर दिया था कि यह शख्स उनके साथ नहीं है. अपने बयान में एनसीबी ने कहा था, 'एनसीबी इस बात को साफ करता है कि आर्यन खान के साथ तस्वीर में दिखने वाले शख्स ना ही कोई अधिकारी है और ना एनसीबी का कर्मचारी है.'
कौन हैं आर्यन खान के वकील Satish Maneshinde, सलमान खान-संजय दत्त की भी हैं पहली पसंद
बता दें कि रविवार दोपहर को आर्यन खान, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को एनसीबी ने घंटों तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. शाम को कोर्ट में पेशी के बाद तीनों को एक दिन कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया था. आर्यन ने एनसीबी के सामने यह बात कुबूल की है कि वह ड्रग्स का सेव करते हैं. इस बीच कई बॉलीवुड सेलेब्स शाहरुख खान और उनके सपोर्ट में सामने आए हैं.