अयोध्या में 22 जनवरी को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान पूरे देशभर से कई दिग्गज इस मौके पर शिरकत करते नजर आए थे. खासकर बॉलीवुड की महान हस्तियां अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, माधुरी दीक्षित, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना जैसे नाम भी शामिल थे.
प्राण प्रतिष्ठा की लिस्ट में सम्मलित नामों में जो एक दो नाम नदारद थे, उनमें से एक नाम था सनी देओल का. जब अयोध्या के इस इवेंट की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी, तो उस वक्त लिस्ट में सनी देओल का नाम सबसे टॉप पर था. आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी कि सनी इस इवेंट में नहीं पहुंच पाए.
सनी के करीबी सूत्र इसका खुलासा करते हुए बताते हैं, 'हां, पहले सनी ने इस समारोह में शामिल होने का मन बनाया था. मंदिर कमिटी वालों की ओर से जब कॉल आया था, तो उन्होंने इनविटेशन देने की बात कही थी. हालांकि सनी पिछले कुछ समय से जबरदस्त बैक इंजरी से गुजर रहे हैं. जिस पर सनी ने पूछा कि वहां बैठने की क्या व्यवस्था होगी. जवाब में कहा गया था कि वो पता कर बताएंगे. फिर दोबारा उनका कॉल आया और उन्होंने बताया कि लगभग 5 से 6 घंटे कुर्सी पर बैठकर गुजारने होंगे. सनी ने अपने पर्सनल डॉक्टर से इसके लिए इजाजत भी मांगी लेकिन डॉक्टर ने सख्त मना कर दिया था. अगर सनी ऐसा करते हैं, तो उनकी रिकवरी कोलैप्स कर सकती थी. यही वजह है वो इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए.'
सूत्र आगे कहते हैं, 'फिर सनी ने खुद ही कमिटी वालों को कॉल कर कहा कि उन्हें इतनी देर तक बैठने की परमिशन नहीं मिलने वाली है. ऐसे में उन्हें इनवाइट न ही भेजें, तो अच्छा रहेगा. वरना इससे फैंस और दुनियावालों पर गलत इंप्रेशन पड़ेगा.'
बता दें, सनी इन दिनों मुंबई में हैं. गदर 2 फिल्म की सक्सेस ने उनकी व्यस्तता बढ़ा दी है. सनी कुछ समय पहले ही अपनी आगामी फिल्म 'सफर' का शूट मनाली और चंडीगढ़ से पूरा कर वापस लौटे हैं. आखिरी शेड्यूल मुंबई में ही होना है. वहीं उनकी दूसरी फिल्म 'लाहौर 1947' की तैयारी में भी वो जोर-शोर से लग चुके हैं.