scorecardresearch
 

अनुष्का शर्मा ने खुद को बताया 'whatsapp uncle', जानें क्या है वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वे तस्वीरें अपलोड कर अपने फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. शुक्रवार की सुबह भी अनुष्का ने एक पोस्ट किया. इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने खुद को वॉट्सऐप अंकल डिक्लेयर कर दिया.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुष्का शर्मा खुद को मानती हैं वॉट्सऐप अंकल
  • UAE में पति विराट कोहली को चियरअप कर रही हैं अनुष्का

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने प्रेग्नेंसी के दौरान से ही फिल्मों से एक लंबा ब्रेक लिया है. इन दिनों अनुष्का भले ही फिल्मों में एक्टिव न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी बरकरार है. 

Advertisement

अनुष्का फैंस से डायरेक्ट कनेक्ट रहती हैं और अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से उन्हें एंटरटेन भी करती रहती हैं. शुक्रवार की सुबह ही अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी. इस स्टोरी को पोस्ट कर कैप्शन में उन्होंने खुद को वॉट्सऐप अंकल भी कह डाला. 

कब 'मन्नत' में होगी आर्यन खान की एंट्री? जेल से बाहर आने का ये है पूरा प्रॉसेस

अनुष्का शर्मा इंस्टाग्राम स्टोरी

तो इसलिए है अनुष्का 'वॉट्सऐप अंकल' 

बता दें, अनुष्का ने समुद्र और आसमान की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. नारंगी रंग के आसमान की खूबसूरती देखने बनती है. इसके साथ अनुष्का ने सभी को गुड मॉर्निंग विश भी किया. अनुष्का लिखती हैं, मैं आप लोगों की वॉट्सऐप अंकल हूं और रोजाना गुड मॉर्निंग विश कर रही हूं. दरअसल अनुष्का ने थर्सडे को भी कुछ ऐसी ही तस्वीर शेयर कर फैंस को गुड मॉर्निंग कहा था. 

Advertisement

'जितना मैंने 50 सालों में नहीं कमाया आलिया उतना 2 साल में कमा चुकी है' बोले पिता महेश भट्ट

बादशाह के लिए किया था जुगनू चैलेंज 

हाल ही में अनुष्का रैपर बादशाह के नए सॉन्ग जुगनू में थिरकती नजर आईं. अनुष्का शर्मा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भी जुगनू चैलेंज का वीडियो अपलोड किया था. इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर करते हुए अनुष्का ने फैंस से उनके ओपिनियन पोस्ट करने को कहा. अनुष्का ने लिखा, मैंने भी जुगनू चैलेंज को पूरी करने की कोशिश की है. मुझे बताएं कि आप क्या सोचते हैं. सिर्फ यू-ट्यूब शॉर्ट्स पर. बादशाह मैंने ये तुम्हारे लिए किया है, जाकर चेक करें. 

वमिका को लेकर प्रोटेक्टिव हैं अनुष्का 

काम से ब्रेक लेकर अनुष्का लगातार विराट संग ट्रैवल कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में बेटी वमिका की एक तस्वीर शेयर की है, जहां विराट वमिका को टीज करते नजर आते हैं. इसके साथ ही अनुष्का ने कैप्शन लिखा था, मेरी पूरी दुनिया एक फ्रेम पर. यह सेलिब्रिटी कपल अपनी बेटी वमिका की प्राइवेसी को लेकर काफी सजग हैं और इसका जिक्र करते हुए विराट ने एक बार कहा भी था कि बतौर कपल उन्होंने निर्णय लिया है कि वे वमिका की तस्वीर तब तक सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करेंगे, जबतक खुद वमिका को सोशल मीडिया के मायने नहीं समझ आते. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement