scorecardresearch
 

कोरोना महामारी ने छीना स्पोर्ट्स फिल्मों का थ्रिल, क्यों बॉक्स ऑफिस पर हो रहीं फ्लॉप?

एक समय था जब ऐसी फिल्में बड़े पर्दे पर धूम मचाती थीं. 'चक दे इंडिया', 'भाग मिल्खा भाग', 'एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. काफी फिल्में सुपरहिट रहीं, तो कुछ औंधे मुंह भी गिरीं. लेकिन पिछले कुछ समय से स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में नहीं चल पा रही हैं.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन, अजय देवगन
कार्तिक आर्यन, अजय देवगन

खेल लोगों में जोश भरता है और लोगों को प्रेरित भी करता है. यह कई कारणों से लोगों को खुशियां बांटने में भी काम आता है. कई ऐसे मौके आए जिसकी वजह से लोगों ने खेल को उत्सव की तरह मनाया और यही चीज फिल्मों में भी काम आई. कुछ डायरेक्टर्स ने खेलों से जुड़ी कई ऐसी कहानियां हमारे सामने रखी जिनको लोगों ने देखा और उन किरदारों की तरह बनना चाहा. बीते कुछ सालों से बॉलीवुड में स्पोर्ट्स ड्रामा पर फिल्में बनती आ रही हैं. इसमें कुछ लोगों की सच्ची कहानियां भी है तो कुछ काल्पनिक.

Advertisement

एक समय था जब ऐसी फिल्में बड़े पर्दे पर धूम मचाती थीं. 'चक दे इंडिया', 'भाग मिल्खा भाग', 'एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. काफी फिल्में सुपरहिट रहीं, तो कुछ औंधे मुंह भी गिरीं. लेकिन पिछले कुछ समय से स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में नहीं चल पा रही हैं. प्रोड्यूसर ऐसी फिल्मों पर खूब पैसा खर्च करते है लेकिन ऑडियंस की नामंजूरी के चलते फिल्म नहीं चल पाती. इसी साल आई कई बड़ी बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं, जिनमें से दो फिल्म 'मैदान' और 'चंदू चैंपियन' भी शामिल हैं.

क्यों नहीं चल पा रही स्पोर्टस ड्रामा फिल्में?

स्पोर्ट्स पर बॉलीवुड में कई फिल्में आ चुकी हैं. काफी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट गई तो कुछ फ्लॉप भी हुई. लेकिन कोरोना महामारी के बाद से बॉलीवुड में अब तक लगभग जितनी भी फिल्में आई, सभी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. फिल्मों का कलेक्शन इतना खराब रहा कि प्रोड्यूसर्स को इसकी भारी कीमत भी चुकानी पड़ी. डायरेक्टर फिल्म में कास्टिंग अच्छी कर लेते है, लेकिन ऑडियंस को अपने कॉन्टेंट के दम पर थिएटर्स में नहीं ला पाते. वही पुरानी 'अंडरडॉग्स' और कैसे वो सबको गलत साबित करके ऊपर आता है, की कहानी दर्शकों को अब उबा देती है. 

Advertisement

पिछले दो-तीन सालों में स्पोर्ट्स पर कई फिल्में आई जैसे 'मैदान','चंदू चैंपियन', '83', 'जर्सी' और भी बहुत. लेकिन यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उतनी नहीं चल पाई, जिसकी सब उम्मीद कर रहे थे. फिल्म की कास्ट जबरदस्त थी, लेकिन अपने अंडर परफॉर्मिंग होने की वजह से लोगों के दिलों में जगह नहीं बना पाई. 

फिल्म '83' जो कोरोना महामारी के दौरान थिएटर्स में रिलीज हुई, बंद थिएटर्स की वजह से नहीं चल पाई. फिल्म की कहानी 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया की थी, जिसको ऑडियंस का प्यार तो मिला, लेकिन ये फिल्म को हिट साबित करने के लिए काफी नहीं था. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें कई एक्टर्स शामिल थे. रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी मुख्य रोल में थे.

'जर्सी' साल 2022 में आई थी जिसमें शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर शामिल थे. यह साल 2019 में तेलुगू भाषा में आई इसी नाम से आई तेलुगू फिल्म का रीमेक थी, जिसके डायरेक्टर भी एक ही थे. फिल्म रीमेक होने के कारण लोगों को एंगेज नहीं रख पाई. लोगों ने इसका ओरिजिनल वर्जन हिंदी में पहले ही देख लिया था और शाहिद की इस फिल्म में उनको कुछ खास अलग देखने को नहीं मिल पाया.

साल 2024 में आई फिल्म 'मैदान' कई माइनों में लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार कराने वाली फिल्म में से एक थी. फिल्म कई कारणों से बार-बार पोस्टपोन हुई, लेकिन 2024 में ईद के मौके पर इसको रिलीज किया गया. फिल्म को क्रिटिक्स से खूब वाह-वाही मिली. हर जगह फिल्म को एक पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा था, लेकिन फिल्म का थीम ऑडियंस को थिएटर्स में नहीं ला पाया. फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ क्लैश हुई थी. कई लोगों का मानना है कि फिल्म की लंबाई ने भी ऑडियंस को उबा दिया था. तो वहीं मेकर्स और फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन का इस फिल्म का प्रमोशन न करना भी इसके डूबने का कारण बना.

Advertisement

इसी साल आई कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन' भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई जितनी उनसे उम्मीद थी. फिल्म एक बायोपिक थी जो भारत के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर पर बनी थी. ऑडियंस को कार्तिक का काम काफी अच्छा लगा, मगर फिल्म 100 करोड़ रुपए से कम ही कमा पाई. माना जाता है कि 'मुंज्या' के साथ क्लैश के कारण फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ गई थी.

क्या किया जा सकता है?

आजकल कहानी में कुछ नयापन ना होने के चलते ऑडियंस ऐसी फिल्मों को अपने घर में OTT प्लेटफॉर्म पर देखना पसंद करती है. चूंकी स्पोर्ट्स ड्रामा पर पहले भी काफी फिल्में बन चुकी है, ऑडियंस अब काफी समझदार हो गए है. वो पहले से फिल्म के क्लाइमैक्स को परख लेती है कि आगे क्या हो सकता है. अगर फिल्म सही समय, सही लैंथ, सही कहानी और सही थीम को ध्यान में रखकर बनाई जाए, तो उस फिल्म को सुपरहिट साबित होने से कोई नहीं रोक पाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement