सैफ अली खान और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म विक्रम वेधा इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. सैफ और ऋतिक का फिल्म में आमना-सामना देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. मगर क्या आपने एक बात गौर की, ऋतिक और सैफ फिल्म का एकसाथ प्रमोशन करने से बच रहे हैं. वे अलग अलग इंटरव्यू दे रहे हैं.
सैफ-ऋतिक क्यों साथ में प्रमोट नहीं कर रहे फिल्म?
ये सवाल कई लोगों के जहन में है कि क्यों सैफ और ऋतिक, जो विक्रम वेधा के लीड हीरो हैं, वो फिल्म को साथ प्रमोट क्यों नहीं रहे हैं? जिस प्रमोशनल इवेंट में सैफ होते हैं वहां ऋतिक नहीं होते और जहां ऋतिक होते हैं वहां सैफ नहीं दिखते. दोनों एक दूसरे के इवेंट से मिसिंग होते हैं. तो क्या दोनों के बीच कोई अनबन हो गई है? जवाब है नहीं. आप टेंशन ना लें, इससे पहले बता देते हैं कि सैफ और ऋतिक के बीच सब कुछ ठीक है. सैफ और ऋतिक साथ में मूवी प्रमोशन नहीं कर रहे हैं इसकी वजह फिल्म की मार्केटिंग स्ट्रैटिजी है. ये पूरा प्लान्ड स्टेप है.
क्या है कोई मार्केटिंग स्ट्रैटिजी?
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ और ऋतिक के बीच सब ठीक है. ये फिल्म की मार्केटिंग स्ट्रैटिजी है. मूवी में सैफ और ऋतिक एंटी हैं. दोनों को एक दूसरे से लड़ते हुए दिखाया जाएगा. इसलिए मेकर्स दोनों की ऑफस्क्रीन ट्यूनिंग प्रमोशंस के बीच नहीं दिखाना चाहते थे. ऋतिक और सैफ के फिल्म साथ में प्रमोट न करने के पीछे की ये वजह है. अगर आपको याद हो तो फिल्म वॉर के प्रमोशन के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला था. टाइगर और ऋतिक ने साथ में फिल्म प्रमोट नहीं की थी. फिल्म की सक्सेस के बाद एक इवेंट में दोनों एक्टर्स साथ आए थे. देखना होगा इस स्ट्रैटिजी का सैफ और ऋतिक की फिल्म को कितना फायदा होता है.
वैसे ऐसा नहीं है कि विक्रम वेधा के लिए सैफ और ऋतिक साथ में आए ही ना हो. फिल्म के ट्रेलर, टीजर और सॉन्ग रिलीज इवेंट में सैफ और ऋतिक साथ दिखते हैं. मंगलवार को पहली बार सैफ और ऋतिक फिल्म के दिल्ली प्रमोशंस में साथ देखे गए थे. इस दौरान दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्ड दिखा था.
करीना को पसंद आई विक्रम वेधा
30 सितंबर को रिलीज हो रही विक्रम वेधा के सेलेब्स रिव्यू सामने आए हैं. राकेश रोशन और करीना कपूर ने फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है. करीना ने पति सैफ की मूवी को ब्लॉकबस्टर बताया. वहीं राकेश रोशन ने भी फिल्म को शानदार कहा. विक्रम वेधा इसी नाम की तमिल फिल्म का रीमेक है. जो जबरदस्त हिट हुई थी. इसके हिंदी वर्जन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी बहुत जल्द सामने आ जाएंगे.