ईद आई और चली भी गई. लेकिन इस ईद सलमान खान के फैंस को ईदी नहीं मिल पाई. उन्हें अपने बजरंगी भाईजान की एक झलक के दीदार नहीं हो पाए. फैंस घंटों सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इंतजार करते रहे. लेकिन सलमान खान की झलक उन्हें नहीं नसीब हुई. शाहरुख खान ने अपने फैंस को ग्रीट किया, पर सलमान मिसिंग थे.
ईद पर कहां गायब थे सलमान?
ऐसे में बड़ा सवाल ये है आखिर क्यों ईद के दिन सलमान खान 'ईद का चांद' हो गए? क्यों सलमान खान ने ईद के दिन सालों पुरानी परंपरा तोड़ी और फैंस से रूबरू नहीं हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान ने सुरक्षा कारणों की वजह से ऐसा नहीं किया. ई-टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से सलमान खान के फैंस से ना मिलने की वजह का खुलासा किया है.
सलमान के फैंस से ना मिलने की जानें वजह?
रिपोर्ट में लिखा है- सलमान खान पब्लिक में आना नजरअंदाज करेंगे. क्योंकि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है. गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स की टीम तैनात की गई है. घर के बाहर सिक्योरिटी पूरी तरह से टाइट है. सलमान की बिल्डिंग और आस पास के इलाकों में 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ये भी सुनने में आया है कि स्पेशल फोर्स के ऑफिसर्स सलमान के साथ उनकी फिल्मों के सेट पर भी मौजूद रहते हैं.
सलमान के वकील को भी मिली धमकी
सलमान ही नहीं सलमान के वकील हस्तिमल सारस्वत को भी जान से मारने की धमकी मिली है. आरोप है ये धमकी भरा लेटर भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही भेजा है. वकील के चेंबर के बाहर ये लेटर पड़ा मिला. इसमें लिखा था- सिद्धू मूसेवाला की तरह तुम्हारी किस्मत लिखी जाएगी. हम किसी को नहीं बख्शेंगे. तुम्हारे परिवार के सदस्य को भी नहीं.
अब सलमान खान और उनसे जुड़े लोगों को जिस तरह लॉरेंस गैंग टारगेट कर रहा है, वो खौफनाक है. जान से मारने की धमकी के बाद सलमान की सिक्योरिटी काफी टाइट है. पुलिस मामले की छानबीन भी कर रही है. फैंस की उम्मीद है सलमान खान के ऊपर मंडरा रहा ये खतरा जल्द टल जाए. ताकि उन्हें अपने भाईजान की हर वक्त फिक्र ना रहें.
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्मों में टाइगर 3 और 'कभी ईद कभी दीवाली' जैसी फिल्में शामिल हैं. दोनों ही फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. आजकल दबंग खान 'कभी ईद कभी दीवाली' मूवी की तैयारी कर रहे हैं.