scorecardresearch
 

कोरोना के कोहराम के बीच क्यों सलमान रिलीज कर रहे हैं राधे, बोले- कई लोगों ने मना किया लेकिन

ईद के मौके पर सलमान की फिल्म की रिलीज़ पर बात करते हुए सलमान ने कहा ये बड़ा मुश्किल समय है हम सब के लिए. मुझे कई लोगों के मैसेज आए कि आप क्यों ईद पर फिल्म रिलीज़ कर रहे हैं. ईद में फिल्म को रिलीज़ मत करों, बहुत मौतें हो रही हैं देश में.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

ईद पर सलामन खान और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म राधे की रिलीज़ से पहले सलमान खान ने आजतक से बातचीत में खुलासा किया कि कई लोगों ने ईद पर फिल्म रिलीज न करने के लिए फ़ोन कॉल किया. हालांकि, सलमान ने सिर्फ अपने दिल की सुनी. 

Advertisement

जब आया दबंग को पैगाम हो रही है मौतें, टाल दो फिल्म की रिलीज़ 

ईद के मौके पर सलमान की फिल्म की रिलीज़ पर बात करते हुए सलमान ने कहा, 'ये बड़ा मुश्किल समय है हम सब के लिए. मुझे कई लोगों के मैसेज आए कि आप क्यों ईद पर फिल्म रिलीज कर रहे हैं. ईद में फिल्म को रिलीज़ मत करो, बहुत मौतें हो रही हैं देश में. इतने सारे कोविड के केस चल रहे हैं और जो वो कह रहे है बिल्कुल सही कह रहे हैं. वो सब अपनी-अपनी जगह बिल्कुल सही है. लेकिन मेरे हिसाब से उनका क्या जो इस सिचुएशन से बाहर आना चाहते हैं.'

कभी आकाशवाणी में काम करती थीं बबीता जी, जेठालाल के कहने पर मिला था तारक मेहता में काम
 

तो इसलिए सलमान रिलीज कर रहे राधे 

'इस ईद में हमारा राधे फिल्म को रिलीज़ करने का यही रीजन है कि लोगों का हम दिल बहलाना चाहते हैं. ताकि लोगों में मोटिवेशन आ जाए. एक एनर्जी आ जाए फैंस में, लोगों में एक टॉपिक चेंज हो जाए एक थोड़ा सा लोग अलग महसूस करें. डाइवर्ट करना है उन सब को कोरोना से इसी तरह हमने इस बार बिग बॉस के माध्यम से भी लोगों को एंटरटेन करने की कोशिश की. एक बार फिर वही कोशिश है कि फिल्म लोगों को पसंद आ जाए तो उससे अच्छी बात कोई नहीं है.' 

Advertisement

2 साल में इतना बदला पंजाब की कटरीना शहनाज का लुक और करियर, बन गईं प्रोड्यूसर
 

मैं नहीं चाहता कोई मुझे ब्लेम करें- सलमान 

सलमान ने कहा, 'मैं नहीं चाहता कि कोई मुझसे कहे कि सलमान की फिल्म "राधे " रिलीज़ हुई और फिर फैंस चले गए फिल्म देखने और बीमार पड़ गए. कहा जाए की कोरोना सलमान की वजह से फैला है, जब सरकार इजाजत दे देगी और सब ठीक हो जाएगा तो हम फिल्म को थिएटर में रिलीज़ कर देंगे, यही वादा मैंने थिएटर्स मालिकों को किया है.'
 

 

Advertisement
Advertisement