2021 में शाहरुख खान के परिवार ने सबसे बुरे दिन देखे. 2 अक्टूबर का दिन था जब किंग खान और गौरी खान के बड़े बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था. 28 दिन जेल में काटने के बाद आर्यन को बेल मिली थी. शाहरुख की पूरी फैमिली ने उन दिनों काफी परेशानी झेली थी. मगर आज तक खान परिवार की तरफ से आर्यन खान ड्रग्स केस को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी गई है.
आर्यन पर बात करेंगी गौरी खान?
पर लगता है अब खान परिवार की तरफ से आर्यन खान केस पर रिएक्शन मिल सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि खबरें हैं बॉलीवुड की फैबुलस वाइव्स यानी गौरी खान, महीप कपूर और भावना पांडे मोस्ट लव्ड शो कॉफी विद करण 7 में साथ आ सकती हैं. सभी जानते हैं करण और शाहरुख के बीच खास बॉन्ड है. खान फैमिली संग करण के अच्छे रिश्ते हैं. तो ऐसे में सवाल उठता है क्या करण जौहर के टॉक शो में गौरी खान अपने बेटे आर्यन पर बात करेंगी.
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉफी विद करण में गौरी खान अपने बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस पर चुप्पी तोड़ सकती हैं. आर्यन के साथ उनका परिवार किन मुश्किल हालातों से गुजरा इन सभी चीजों के बारे में गौरी खान बात कर सकती हैं. अब गौरी खान के अपनी दोस्तों संग कॉफी विद करण 7 में आने की रिपोर्ट्स कितनी सच है इसकी जानकारी फैंस को जल्द ही मिल जाएगी. अगर गौरी शो में आईं तो फैंस जरूर चाहेंगे वे आर्यन केस के बारे में बात करें.
आर्यन को मिल चुकी है क्लीनचिट
अभी तक किंग खान ने भी इस मुद्दे पर कोई बात नहीं की है. बेटे के ड्रग्स केस में फंसने के बाद से शाहरुख खान ने मीडिया इंट्रैक्शन और इवेंट्स को अवॉइड करना शुरू कर दिया है. आर्यन खान पिछले साल अक्टूबर में ड्रग्स केस में फंसे थे. हालांकि अब आर्यन इस केस में आरोपी नहीं हैं. चार्जशीट में उनका नाम शामिल नहीं है. बुधवार को कोर्ट ने आर्यन का पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश भी दे दिया है. धीरे धीरे आर्यन की लाइफ बैक टू नॉर्मल हो रही है.
अब बात करते हैं कॉफी विद करण सीजन 7 की. अभी तक शो का पहला एपिसोड ही ऑनएयर हुआ है. जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आए थे. अगले एपिसोड में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान दिखेंगे. कॉफी विद करण के इस सीजन में बॉलीवुड के कई और गेस्ट आकर अपने सीक्रेट्स खोलेंगे.
तो आप भी कॉफी विद करण सीजन 7 के एपिसोड्स देखना मिस ना करें.