scorecardresearch
 

Koffee With Karan 7: Ex बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स? सारा अली खान बोलीं- सही जवाब है...

सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की कूल फ्रेंडशिप ने फैंस को काफी एंटरटेन किया. सारा के एक्स पर शो में काफी बातें हुईं. सारा ने बताया कि वो रणवीर सिंह से शादी करना चाहती हैं. सारा के मुताबिक, उन्हें फर्क नहीं पड़ता अगर रणवीर सिंह शादीशुदा हैं. ये उनके लिए बड़ी डील नहीं है.

Advertisement
X
सारा अली खान-करण जौहर
सारा अली खान-करण जौहर

सेलेब्रिटी टॉक शो कॉफी विद करण का सेकंड एपिसोड बी-टाउन की नई BFFs सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के नाम रहा. शो में दोनों की दोस्ती और लव लाइफ के किस्से सुनने को मिले. सारा के कार्तिक आर्यन संग अफेयर की पुष्टि हुई तो ये भी मालूम चला कि सारा अली खान किसे डेट करना चाहती हैं.

Advertisement

एक्स पर क्या बोलीं सारा?

सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की कूल फ्रेंडशिप ने फैंस को काफी एंटरटेन किया. कॉफी विद करण 7 के दूसरे एपिसोड में रैपिड फायर राउंड सारा अली खान ने जीता. सारा के एक्स पर शो में काफी बातें हुईं. हालांकि ये एक्स कौन है इसके बारे में सभी अंदाजा ही लगा रहे हैं. सारा से रैपिड फायर राउंड में करण जौहर ने पूछा- एक्स के साथ सेक्स? हां नहीं या असाधारण परिस्थितियों में(exceptional circumstances). इसके जवाब में सारा ने क्या कहा चलिए जानते हैं.

सारा का बड़ा खुलासा

सारा ने कहा- सही जवाब है नहीं. सही जवाब है शायद. असाधारण परिस्थितियों में...आपको नहीं पता यार. सारा का ये जवाब सुनने के बाद जाह्नवी कपूर और करण जौहर की हंसी नहीं थम रही थी. सारा ने बताया कि वो रणवीर सिंह से शादी करना चाहती हैं. सारा के मुताबिक, उन्हें फर्क नहीं पड़ता अगर रणवीर सिंह शादीशुदा हैं. ये उनके लिए बड़ी डील नहीं है.

Advertisement

सारा को कैसा पति चाहिए?

सारा ने अपने फ्यूचर हसबैंड के बारे में भी बात की. अपने मिस्टर राइट की खूबियां बताते हुए सारा अली खान ने कहा कि वो अमीर होना चाहिए, जैसा कि उनके पिता सैफ अली खान ने भी कहा था. इसके साथ वो इमोशनल, ह्यूमरस, मैच्योर और समझने वाला होना चाहिए. सारा ने करण जौहर के शो में खुलासा किया कि वे साउथ स्टार विजय देवरकोंडा को डेट करना चाहती हैं. हालांकि अपने इस कंफेशन से बाद में सारा इनकार करती रहीं, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. सारा को एपिसोड में जाह्नवी कपूर बार बार विजय देवरकोंडा के नाम से चिढ़ाती रहीं. 

सारा-जाह्नवी का मस्ती भरा ये कॉफी शो आपको कैसा लगा?


 

Advertisement
Advertisement