scorecardresearch
 

Women's Under-19 T20 World Cup: भारत ने जीता पहला U19 टी20 वर्ल्ड कप, बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई

वुमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत से पूरा देश खुशी से झूम उठा है. जश्न के मौके पर अजय देवगन समेत कई बडे़े स्टार्स ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया है. 

Advertisement
X
टीम इंडिया, अजय देवगन
टीम इंडिया, अजय देवगन

Women's Under-19 T20 World Cup: रविवार का दिन हिंदुस्तान के लिए एतिहासिक बन गया. भारत की बेटियों ने पहला वुमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 जीत कर इतिहास रच दिया. ICC द्वारा पहली बार महिलाओं के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया. साउथ अफ्रीका में खेले गए मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड को हराकर पहली चैंपियन बनी. खुशी और गर्व के पल में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी महिला टीम को बधाई दी है. 

Advertisement

बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई
वुमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत से पूरा देश खुशी से झूम उठा है. जश्न के मौके पर अजय देवगन समेत कई बडे़े स्टार्स ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए उनका हौसला बढ़ाया है. 

अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, #U19T20WorldCup चैंपियन बनने के लिए क्या क्लिनिकल ऑल राउंड परफॉर्मेंस है. लड़कियों को ऐतिहासिक जीत की बधाई. भारत के लिए गौरव का क्षण. 

अजय देवगन के बाद ईशा देओल ने ट्वीट करते हुए लिखा, बधाई लड़कियों शानदार. 

वहीं काजोल, अनुष्का शर्मा, करीना कपूर खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आयुष्मान खुराना ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में महिला टीम को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है. 

इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास
पहला वुमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 साउथ अफ्रीका के पोटचेफ्सट्रूम में खेला गया. फर्स्ट वुमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की. टीम इंडिया की शुरुआत खराब हुई थी, लेकिन गेंदबाजों ने मैदान में उतरकर बाजी अपने नाम कर ली. 

Advertisement

महिला टीम को जीत की ढेर सारी बधाई. उम्मीद है कि टीम इंडिया ऐतिहासिक जीत को आगे भी यूंही बरकरार रहेगी और हिंदुस्तान का नाम रौशन करेंगी. 

 

Advertisement
Advertisement