scorecardresearch
 

World Environment Day: सितारों की फैंस से अपील, कहा- प्रकृति को बचाएं

दीया मिर्जा लंबे समय से पर्यावरण को बचाने पर जोर दे रही हैं. वे आए दिन इस संदर्भ में लोगों के बीच जागरूकता फैलाती नजर आती हैं. अपनी शादी पर भी दीया ने पर्यावरण सुरक्षा का खास ध्यान रखा था जो कि अपने आप में एक मिसाल थी. दीया ने वीड‍ियो में सभी से यूनाइटेड नेशंस (UN) द्वारा जेनरेशन रिस्टोरेशन के आंदोलन में भाग लेने का आग्रह किया है.

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट-वरुण धवन-दीया मिर्जा
आल‍िया भट्ट-वरुण धवन-दीया मिर्जा

दुनियाभर में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. पर्यावरण की सुरक्षा पर आवाज बुलंद करने वाले कई बॉलीवुड स्टार्स ने पोस्ट साझा किया है. दीया मिर्जा, वरुण धवन, श‍िल्पा शेट्टी समेत कई अन्य ने सोशल मीड‍िया पर पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूकता फैलाई है. 

Advertisement

दीया मिर्जा लंबे समय से पर्यावरण को बचाने पर जोर दे रही हैं. वे आए दिन इस संदर्भ में लोगों के बीच जागरूकता फैलाती नजर आती हैं. अपनी शादी पर भी दीया ने पर्यावरण सुरक्षा का खास ध्यान रखा था जो कि अपने आप में एक मिसाल थी. दीया ने वीड‍ियो में सभी से यूनाइटेड नेशंस (UN) द्वारा जनरेशन रिस्टोरेशन के आंदोलन में भाग लेने का आग्रह किया है. 

वरुण धवन ने अरुणाचल प्रदेश से एक खूबसूरत वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे झील के बीच बनी पगडंडी पर चलते नजर आ रहे हैं. पर्यावरण दिवस पर वरुण का यह वीड‍ियो बिल्कुल सटीक बैठता है. आल‍िया भट्ट ने अपना एक फोटोशूट शेयर किया है जिसमें वो समंदर किनारे बच्ची के साथ बैठकर ख‍िलख‍िलाकर हंसती दिखाई दे रही हैं. वे लिखती हैं- 'हम सब धरती मां के बच्चे हैं...हैप्पी एनवायरमेंट डे.' 

Advertisement

सलमान ने पूरा किया अपना वादा, 25 हजार सिने वर्कर्स के अकाउंट में आनी शुरू हुई मदद

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

स‍िद्धार्थ-अजय देवगन ने शेयर की फोटो 

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने च‍िड़‍िया को हथेली पर लिए एक शानदार फोटो साझा की है. एक्टर ने John Borroughs का कोट लिखा- 'मैं सुकून के लिए अपने जख्म भरने के लिए प्रकृति के पास जाता हूं, और मेरी इंद्र‍ियों को वापस ऑर्डर में लाने के लिए.' अर्जुन कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर हर‍ियाली का दृश्य साझा किया है. अजय देवगन ने ध्यान लगाते हुए अपनी फोटो शेयर कर सभी को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी है. 

अर्जुन कपूर इंस्टा स्टोरी
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

क्या है पर्ल पर लगे रेप के आरोप की सच्चाई? एकता कपूर ने अपनी पोस्ट में बताया

इन सेलेब्स ने भी पर्यावरण को बचाने की ऐसे की अपील 

श‍िल्पा शेट्टी ने भी पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण में सभी को हिस्सा लेने का आग्रह किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 'जब हम अपने ओल्ड नॉर्मल में वापस चले जाएं तो भी हमें प्रकृति मां की इज्जत करना याद रखना है. एक साथ मिलकर इस पहल में भाग लें बिना किसी के बोले.' इनके अलावा माधुरी दीक्ष‍ित, आयुष्मान खुराना, रणदीप हुड्डा, सोफी चौधरी, सोनाली बेंद्रे, कृति सेनन ने भी पर्यावरण दिवस की बधाई दी है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement