scorecardresearch
 

शादी में रोमांटिक हुए Ranbir Kapoor, Alia Bhatt के सामने पहले घुटनों पर बैठे और फिर किया Kiss

रणबीर कपूर के लिए आलिया भट्ट का प्यार तो जगजाहिर है. लेकिन रणबीर भी अपनी लेडी लव आलिया पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वेडिंग फंक्शन से कपल का स्पेशल वीडियो सामने आया है, जिसमें रणबीर आलिया संग रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
 रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आलिया के हुए रणबीर
  • वेडिंग फंक्शन से कपल का रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक लव बर्ड्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कपल की शादी के बाद उनके वेडिंग फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहे हैं. वेडिंग सेरेमनी से कुछ अनसीन वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए, जिनमें बी टाउन के न्यूली मैरिड कपल आलिया और रणबीर एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए देखे जा सकते हैं. 

Advertisement

आलिया के लिए रोमांटिक हुए रणबीर

रणबीर और आलिया की ड्रीम इंटीमेट वेडिंग से अब कपल का मोस्ट स्पेशल वीडियो सामने आया है, जिसमें रणबीर अपनी लेडी लव आलिया भट्ट के लिए रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. 

आलिया और रणबीर की शादी का ये स्वीट वीडियो उनके वरमाला के समय का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वरमाला के समय रणबीर पहले अपनी डार्लिंग आलिया को वरमाला पहना देते हैं, लेकिन जब आलिया की बारी आती है तो रणबीर के दोस्त उन्हें मस्ती में अपने कंधों पर बैठा लेते हैं. 

Alia Bhatt Mangalsutra: आलिया के मंगलसूत्र में रणबीर का लकी नंबर 8, क्या आपने देखा? 

रणबीर ने आलिया को किया Kiss

ऐसे में आलिया रणबीर को वरमाला नहीं पहना पातीं. अब रणबीर अपनी लेडी लव को कैसे परेशान होता देख सकते थे. रणबीर एक आइडल पार्टनर की तरह आलिया के सामने घुटनों पर बैठ जाते हैं और फिर आलिया प्यार से अपने डार्लिंग को वरमाला पहना देती हैं. रणबीर इसके बाद खड़े होकर रोमांटिक अंदाज में आलिया को किस भी करते हैं.

Advertisement

Alia Bhatt के कलीरों का Ranbir Kapoor के No. 8 से है खास कनेक्शन, जानें क्या? 

कपल की वरमाला के समय का ये वीडियो आलिया और रणबीर की एक दूसरे के लिए मोहब्बत को बहुत ही खूबसूरती से बयां कर रहा है. रणबीर और आलिया का प्यार देखकर फैंस अपना दिल हार रहे हैं और कपल के हमेशा ऐसे ही प्यार से रहने की दुआएं कर रहे हैं. रणबीर और आलिया का प्यार देखकर वाकई में किसी का भी दिन बन सकता है. 

आलिया और रणबीर की शादी में सिर्फ दोनों के फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी बेहद सादगी के साथ हुई, लेकिन शादी में हर चीज खास थी. आलिया ने अपनी वेडिंग में आइवरी ओरगेंजा साड़ी पहनी, जबकि रणबीर सिल्क शेरवानी में दूल्हे बनकर काफी जंच रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement