यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' थिएटर्स में जमकर धमाल मचा रही है. शुक्रवार को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यूज के साथ रिलीज हुई ये फिल्म जनता को भी खूब पसंद आ रही है. पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के साथ आई 'आर्टिकल 370' को पहले ही दिन से थिएटर्स में अच्छी ऑडियंस मिली और इसने शुक्रवार से ही थिएटर्स में पांव जमा लिए.
करीब 20 करोड़ रुपये के बजट में तैयार इस दमदार फिल्म ने पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर डाला. इसी के साथ तय हो गया था कि 'आर्टिकल 370' थिएटर्स में थोड़ा लंबा टिकने वाली है. अब हफ्ते के कामकाजी दिनों में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार तरीके से डटी हुई है.
वीक डेज में भी सॉलिड कमाई कर रही 'आर्टिकल 370'
25 करोड़ के नेट कलेक्शन के साथ दमदार वीकेंड बिता कर आई यामी गौतम की फिल्म ने सोमवार को भी थिएटर्स में पकड़ बनाए रखी. मंगलवार को भी 'आर्टिकल 370' सोमवार के लेवल पर ही रही और दोनों दिन इसका कलेक्शन 3.6 करोड़ रहा.
अब बुधवार की ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि छठे दिन फिल्म ने 3.15 करोड़ का कलेक्शन किया है. 6 दिन में ये फिल्म 36 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है. जबकि बुधवार के बाद वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 50 करोड़ रुपये के बहुत करीब पहुंच चुका है.
'आर्टिकल 370' ने बताया रिकॉर्ड
लॉकडाउन के बाद से फीमेल-लीड वाली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी सरप्राइज किया है. इसमें पिछले साल आई रानी मुखर्जी की सरप्राइज हिट 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' भी शामिल है. रानी की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था. अब यामी गौतम की फिल्म इससे आगे निकल गई है.
लॉकडाउन के बाद आई फीमेल-लीड फिल्मों में, 'आर्टिकल 370' तीसरी सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बन चुकी है. कोविड के बाद सबसे बाद ग्रॉस कलेक्शन करने वाली टॉप 5 इंडियन फिल्में कुछ इस तरह हैं:
1. द केरल स्टोरी- 304 करोड़
2. गंगूबाई काठियावाड़ी- 210 करोड़
3. आर्टिकल 370- 44.60 करोड़ (*मंगलवार तक)
4. मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे- 38 करोड़
5. यशोदा- 35 करोड़
यामी की फिल्म जल्द ही वर्ल्डवाइड 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. पहले हफ्ते के बाद इसका नेट इंडिया कलेक्शन 40 करोड़ तक चला जाएगा. वीकेंड से 'आर्टिकल 370' को एक और जंप दिलानेकी उम्मीद कीजा सकती है. 8 मार्च को अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' के रिलीज होने से पहले, यामी की फिल्म के पास कमाने का बेहतरीन मौका है.