scorecardresearch
 

Article 370 ने की दूसरे हफ्ते की दमदार शुरुआत, वीकेंड में फिर सॉलिड कलेक्शन लेकर आई Yami Gautam की फिल्म

ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजनेस करने वाली 'आर्टिकल 370' ने पहले सोमवार से भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी. फिल्म ने हफ्ते के वर्किंग डेज में भी यामी की फिल्म ने हर दिन करीब 3 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन करना जारी रखा.

Advertisement
X
'आर्टिकल 370' में यामी गौतम
'आर्टिकल 370' में यामी गौतम

यामी गौतम की स्टारर 'आर्टिकल 370' थिएटर्स में लगातार माहौल जमाए हुए है. 23 फरवरी शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को जनता बहुत पसंद कर रही है. डायरेक्टर आदित्य जांभले की ये फिम भारी राजनीतिक टॉपिक लेकर आई है. मगर कहानी में जिस तरह से एक बेहद उलझे हुए मुद्दे को, थ्रिलिंग तरीके से पेश किया गया है, वो याद रखने वाली चीज है. 

Advertisement

फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य धर हैं जिन्होंने खुद 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी बेहतरीन फिल्म डायरेक्ट की थी. अब अपनी पत्नी बन चुकीं यामी को उन्होंने 'उरी' में ऐसा किरदार दिया था कि फिल्म में उन्हें देखकर लोग हैरान रह गए थे. एक बार फिर से आदित्य ने 'आर्टिकल 370' में यामी को एक और ऐसा किरदार दिया है, जिसे उनके करियर की बेस्ट परफॉरमेंस कहा जा रहा है. इस जानदार फिल्म का जादू दर्शकों पर ऐसा है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी दमदार कमाई के साथ की. 

'आर्टिकल 370' ने पहले हफ्ते की थी दमदार कमाई 
ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजनेस करने वाली 'आर्टिकल 370' ने पहले सोमवार से भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी. फिल्म ने हफ्ते के वर्किंग डेज में भी यामी की फिल्म ने हर दिन करीब 3 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन करना जारी रखा. 

Advertisement

कामकाजी दिनों में टिके रहने का फायदा ये हुआ कि 'आर्टिकल 370' का वीकेंड कलेक्शन बहुत सॉलिड रहा. रिपोर्ट्स के हिसाब से करीब 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी हुई इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही ऑलमोस्ट 39 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. 

दूसरे वीकेंड की दमदार शुरुआत 
यामी की फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 3.12 करोड़ के साथ नया हफ्ता शुरू किया. शनिवार को 'आर्टिकल 370' ने एक बार फिर से तगड़ा जंप लिया और इसकी कमाई बढ़कर 5.12 करोड़ रुपये हो गई. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान कहते हैं कि 'आर्टिकल 370' ने अपने दूसरे रविवार को बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से बहुत अच्छा जंप लिया और 10वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6 से 6.5 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर डाला. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर 'आर्टिकल 370' ने 10 दिन में 53 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया है.

दूसरे वीकेंड में 'आर्टिकल 370' ने बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया, जो पहले वीकेंड के 25.8 करोड़ के मुकाबले आधा भी नहीं गिरा है. यानी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ट्रेंडिंग सॉलिड चल रही है और 8 मार्च को अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' के आने से पहले, 'आर्टिकल 370' एक दमदार टोटल खड़ा कर देगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement