scorecardresearch
 

Yami Gautam की फिल्म बनी दमदार हिट, सोमवार से ज्यादा रहा मंगलवार को Article 370 का कलेक्शन!

रिपोर्ट्स के हिसाब से यामी की फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसे करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज मिली थी. इन फैक्टर्स के हिसाब से यामी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला हफ्ता पूरा करने से पहले ही सॉलिड हिट बन चुकी है.

Advertisement
X
'आर्टिकल 370' में यामी गौतम
'आर्टिकल 370' में यामी गौतम

'उरी: द सर्जिकल' स्ट्राइक डायरेक्ट कर चुके आदित्य धर के प्रोडक्शन में बनी 'आर्टिकल 370' थिएटर्स में कमाल कर रही है. यामी गौतम के लीड रोल वाली ये फिल्म पहले दिन अच्छे रिव्यूज के साथ रिलीज हुई. शुक्रवार को जनता ने भी फिल्म की खूब तारीफ की और इससे फिल्म को सॉलिड वर्ड ऑफ माउथ मिला. 

Advertisement

रिलीज के दिन 'आर्टिकल 370' को मल्टीप्लेक्स चेन्स में चल रहे 'सिनेमा लवर्स डे' का फायदा मिला और पहले दिन इसके टिकट का दाम मात्र 99 रुपये था. कम रेट्स के बावजूद फिल्म को दर्शक भरपूर मिले और थिएटर्स में फिल्म के कंटेंट ने भी कमाल दिखाना शुरू कर दिया. शनिवार-रविवार को वापस नॉर्मल टिकट रेट्स के बावजूद 'आर्टिकल 370' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ग्रोथ मिली. सोमवार को भी फिल्म डटे रहने में कामयाब रही और रिपोर्ट्स बता रही हैं कि मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन थोड़ा और बेहतर हुआ है. 

पांचवें दिन 'आर्टिकल 370' का कमाल
यामी गौतम स्टारर 'आर्टिकल 370' ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 25.45 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. रविवार को 10 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली इस फिल्म ने सोमवार को जब 3.60 करोड़ का कलेक्शन किया तो बहुत लोगों ने इसे कमाई में बड़ी गिरावट की तरह देखा. मगर पहले दिन 6.12 करोड़ कमाने वाली फिल्म के हिसाब से देखा जाए तो ये गिरावट उतनी बड़ी नहीं थी. 

Advertisement

अब ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बता रहे हैं कि 'आर्टिकल 370' ने मंगलवार को सोमवार से भी थोड़ी बेहतर कमाई की है. फिल्म के पांचवें दिन का कलेक्शन करीब 3.70 करोड़ बताया जा रहा है. चौथे से पांचवें दिन के बीच कमाई का न सिर्फ डटे रहना बल्कि थोड़ा सा बेहतर होना, यामी की फिल्म के लिए एक बहुत अच्छा साइन है. 

दमदार हिट बनी 'आर्टिकल 370' 
मंगलवार को फाइनल कलेक्शन आने के बाद 'आर्टिकल 370' का टोटल नेट कलेक्शन, 5 दिन में करीब 32 करोड़ रुपये हो जाएगा. रिपोर्ट्स के हिसाब से यामी की फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसे करीब 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज मिली थी. इन फैक्टर्स के हिसाब से यामी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला हफ्ता पूरा करने से पहले ही सॉलिड हिट बन चुकी है. 

पहले हफ्ते में 'आर्टिकल 370' बॉक्स ऑफिस पर 37-38 करोड़ रुपये के बीच नेट कलेक्शन करती नजर आ रही है. अपने पहले ही हफ्ते में, बेहद लिमिटेड बजट में बनी ये फिल्म थिएटर्स में बड़ी हिट बन जाएगी. यामी गौतम का काम फिल्म में बहुत सराहा जा रहा है और डायरेक्टर आदित्य जांभले की फिल्ममेकिंग और कहानी कहने के अंदाज को भी रिव्यूज में बहुत तारीफ मिली है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'आर्टिकल 370' का लाइफटाइम कलेक्शन कहां तक पहुंचता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement