scorecardresearch
 

दमदार एक्टिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी हिट, खामोशी से 'धूम-धाम' मचा रहीं यामी गौतम

यामी की लेटेस्ट फिल्म 'धूम धाम' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. इसमें उनकी कॉमिक टाइमिंग जनता को इम्प्रेस कर रही है. शोर-शराबे से दूर यामी चुपचाप अपना काम करती रही हैं और जनता को इम्प्रेस करती रहती हैं. लेकिन शायद उन्हें अब स्क्रीन पर थोड़ा और ज्यादा नजर आना चाहिए. इसकी कई वजहें हैं.

Advertisement
X
यामी गौतम
यामी गौतम

एक दशक या उससे थोड़ा पहले डेब्यू करने वाली जो एक्ट्रेसेज लोगों को झट से याद आती हैं उनमें आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, परिणीति चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा वगैरह शामिल हैं. मगर शायद ही किसी को अचानक याद आता हो कि यामी गौतम ने भी इंडस्ट्री में 2010-12 के उसी फेज में बॉलीवुड डेब्यू किया था जब आलिया, श्रद्धा या सोनाक्षी इंडस्ट्री में आई थीं. 

Advertisement

यामी की लेटेस्ट फिल्म 'धूम धाम' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. प्रतीक गांधी के साथ उनकी ये फिल्म लोगों को कॉमेडी का अच्छा डोज दे रही है. फिल्म के रिव्यू मिलेजुले है मगर सोशल मीडिया पर जनता 'धूम धाम' में यामी की कॉमेडी से खूब सरप्राइज नजर आ रही है. 

'धूम धाम' में यामी गौतम, प्रतीक गांधी

हालांकि, यामी के लिए जनता को सरप्राइज करना कोई नई बात नहीं है. बल्कि कहा तो ये भी जा सकता है कि अगर सरप्राइज करना एक आर्ट है तो यामी ने अपना करियर इसी आर्ट के भरोसे बनाया है. बेवजह के विवादों और पी आर कैम्पेन के ओवरडोज से दूर यामी चुपचाप अपना काम करती रही हैं और जनता को इम्प्रेस करती रहती हैं. लेकिन शायद उन्हें अब स्क्रीन पर थोड़ा और ज्यादा नजर आना चाहिए और इसकी कई वजहें हैं. 

Advertisement

यामी की पहली फिल्म थी सरप्राइज हिट
अक्टूबर 2012 में आलिया ने करण जौहर जैसे बड़े फिल्ममेकर और चर्चित फिल्म से डेब्यू किया था जिसकी वजह से उन्हें शुरुआत से ही इंडस्ट्री और मीडिया में खूब लाइमलाइट मिली. लेकिन उनके आने से कुछ ही महीने पहले, अप्रैल में एक फिल्म ने जनता को बहुत सरप्राइज किया था, इसका नाम था 'विक्की डोनर'. 

स्पर्म डोनेशन जैसे मुद्दे पर बनी इस फिल्म ने एक सेंसिटिव टॉपिक को कॉमेडी के साथ जितना बेहतरीन डील किया, उसे देखकर लोग हैरान थे. 'विक्की डोनर' की कहानी में अगर लीड जोड़ी को देखें तो जहां आयुष्मान खुराना का किरदार कॉमेडी का सोर्स था, वहीं फिल्म की इमोशनल गहराई यामी गौतम के किरदार से आई थी. यामी ने एक स्पर्म डोनर की पत्नी का किरदार निभाया था जो मां नहीं बन सकती. ये प्लॉट ट्विस्ट कहानी के मैसेज को खोलकर जनता के सामने रखने वाला सबसे बड़ा कैटेलिस्ट था. 

'चांद के पार चलो' और 'ये प्यार ना होगा कम' जैसे टीवी शोज से जनता की नजर में आ चुकीं यामी ने 'विक्की डोनर' से पहली बार में ही जनता को सरप्राइज किया. पहले ही किरदार में उन्होंने दिखाया था कि उनके पास सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा ही नहीं है, बल्कि एक्टिंग टैलेंट भी भरपूर है. 'विक्की डोनर' के लिए यामी को कई पॉपुलर बॉलीवुड अवॉर्ड शोज में 'बेस्ट डेब्यू' अवॉर्ड भी मिले और इसी केटेगरी में नॉमिनेशन भी.

Advertisement

पहली फिल्म के बाद शुरू हुआ स्ट्रगल 
'विक्की डोनर' यामी के लिए एक सॉलिड स्टार्ट और डेब्यू हिट तो बनी, लेकिन 2012 की इस सरप्राइज हिट के बाद उन्हें नई फिल्मों के लिए स्ट्रगल करना पड़ा. फिर रोल मिले तो अगली दो फिल्में 'टोटल सियापा' और 'एक्शन जैक्सन' फ्लॉप हो गईं. बाद के एक इंटरव्यू में यामी ने बताया, 'मेरी पहली ही फिल्म के बाद, बल्कि इसकी कामयाबी के बाद मैं कन्फ्यूज होने लगी... मुझे समझ नहीं आ रहा था कि किस रास्ते जाना है. मुझे जो मौके मिल रहे थे उनसे मैं कनेक्ट नहीं कर पा रही थी. 'बिना काम के खाली रहूं या जो मौके मिल रहे हैं पकडूं और ट्राई करती रहूं?' ये सब सवाल मेरे दिमाग में आते थे. मुझे खुद को समझने में और अपनी वॉइस पहचानने में थोड़ा वक्त लगा.' 

'बदलापुर' में यामी ने वरुण धवन की पत्नी का रोल किया लेकिन ये किरदार फिल्म की शुरुआत में ही मर जाता है. किरदार लंबा नहीं था, मगर यामी के खाते में डेब्यू के तीन साल बाद एक हिट फिल्म दर्ज हुई. 2016 में यामी ने पुलकित सम्राट के साथ दो रोमांटिक ड्रामा फिल्में कीं 'सनम रे' और 'जुनूनियत'. ये दोनों ही फ्लॉप हो गईं. यामी की अगली हिट बनी 2017 में आई 'काबिल'. ऋतिक रोशन के साथ इस फिल्म में यामी ने एक ब्लाइंड लड़की का रोल किया और उन्हें जमकर तारीफ मिली. 'विक्की डोनर' के बाद 'काबिल' को वो फिल्म माना जा सकता है जिसने यामी के एक्टिंग टैलेंट को फिर से एक्सप्लोर किया. अगली फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में यामी ने एक लॉयर का सपोर्टिंग रोल निभाया. इस ढीली फिल्म में यामी का काम एक अच्छी चीज थी. 

Advertisement

यामी का बड़ा धमाका और ओटीटी से मिली मदद
2019 ने यामी कौशल को जमकर लाइमलाइट दिलाई. पहले रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'. फिल्म के ट्रेलर वगैरह में विक्की ही हाईलाइट थे लेकिन थिएटर में जब लोगों ने यामी का रोल देखा तो सरप्राइज रह गए. अंडर कवर रॉ ऑफिसर का रोल कर रहीं यामी ने इस किरदार में जिस तरह का एग्रेशन और एटीट्यूड दिखाया, उसे देखकर दर्शकों का मुंह खुला रह गया. 

उसी साल अपनी दूसरी रिलीज 'बाला' में यामी ने एक वायरल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का किरदार निभाया. अपने पहले कोस्टार आयुष्मान खुराना के साथ यामी ने जिस तरह एक्टिंग की उसकी तारीफ फिल्म के हर रिव्यू में थी. एक इन्फ्लुएंसर की अतरंगी बॉडी लैंग्वेज और जेस्चर्स को उन्होंने बहुत बारीकी से पकड़ा था. साल में दो हिट देने के बाद यामी लॉकडाउन के दौर में ओटीटी प्रोजेक्ट्स में खूब दिखाई दीं. 

रोमांटिक कॉमेडी 'गिन्नी वेड्स सन्नी' में एक वाइब्रेंट लड़की के रोल में लोगों ने उन्हें पसंद किया. 'अ थर्सडे' में यामी ने जिस तरह डार्क शेड वाला किरदार निभाया उसने एक बार फिर से दर्शकों को सरप्राइज किया. 'दसवीं' में अभिषेक बच्चन के साथ सीन्स में उनकी परफॉरमेंस का दम नजर आया. और 'चोर निकल के भागा' को दर्शक एक अंडररेटेड थ्रिलर मानते हैं, जिसका वजन यामी की एक्टिंग परफॉरमेंस में है. 

Advertisement

हर रोल में फिट-बॉक्स ऑफिस पर हिट
लॉकडाउन के बाद 2023 में यामी बड़े पर्दे पर पहली बार 'OMG 2' में नजर आईं. इस फिल्म में उन्होंने जिस तरह, कहानी की नेगेटिव साइड को दिखाने वाली वकील का रोल किया उसकी बहुत तारीफ हुई. यामी की अगली बड़ी सोलो हिट बनी 2023 में ही आई 'आर्टिकल 370'. एन.आई.ए. की स्पेशल एजेंट बनी यामी ने फिल्म में जमकर एक्शन किया. एक पॉलिटिकल मुद्दे पर बननी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल किया. यामी को खूब तारीफों के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्म मिली. 

मजबूत किरदारों में दमदार परफॉरमेंस के साथ-साथ यामी, 2019 के बाद से चार बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट्स में नजर आ चुकी हैं. यामी को उनके साथ आई एक्ट्रेसेज की तुलना में देखें तो 2011 में आईं परिणीती चोपड़ा के खाते में ना तो बहुत ज्यादा मजबूत किरदार आए और बॉक्स ऑफिस पर भी उन्होंने पिछले कुछ सालों में बहुत स्ट्रगल किया है. इन दोनों से पहले आईं सोनाक्षी सिन्हा भी पिछले कुछ समय से कामयाबी तलाश रही हैं जबकि यामी के लगभग साथ ही आईं तापसी पन्नू और वाणी कपूर को भी फिलहाल बड़ी कामयाबी की जरूरत है. 

यामी के डेब्यू के आसपास ही इंडस्ट्री में आईं एक्ट्रेसेज में सिर्फ आलिया और श्रद्धा का रिकॉर्ड ही उनसे बेहतर है. 2010-12 में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेसेज में सिर्फ आलिया ही हैं जिन्होंने मेल स्टार्स वाले स्टाइल में 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'राजी' या 'डियर जिंदगी' जैसी बड़ी सोलो हिट्स दी हैं. श्रद्धा के खाते में केवल खुद के लीड रोल वाली ऐसी बड़ी हिट्स नहीं हैं. जबकि यामी के पास 'आर्टिकल 370' जैसी फिल्म है जिसमें वो 'बॉलीवुड हीरो' वाले अंदाज में फिल्म का वजन अपने कंधे पर उठाए दिखी थीं.

Advertisement

कॉमेडी हो चाहे ड्रामा या फिर एक्शन, यामी ने हर तरह के किरदारों में अपनी एक्टिंग रेंज प्रूव की है. जिस तरह वो अपने काम से सरप्राइज करती हैं और अपने किरदार को वजन देती हैं, वो उन्हें एक दमदार एक्ट्रेस बनाता है, जिसे बड़े पर्दे पर खूब दिखना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement