बॉलीवुड में एक नई रोमांटिक कॉमेडी जोड़ी आने वाली है. 'स्कैम 1992' फेम एक्टर प्रतीक गांधी और एक्ट्रेस यामी गौतम, ऑडियंस का एंटरटेनमेंट करने बहुत जल्द प्यार के महीने में आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'धूम धाम' का टीजर रिलीज किया गया है जिसमें दोनों की ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस को दिखाया गया है.
रिलीज हुआ फिल्म 'धूम धाम' का टीजर
टीजर की शुरुआत सिंगर कुमार सानु के आइकॉनिक गाने 'लाल दुपट्टे' से होती है. जिसमें वीर यानी प्रतीक और कोयल यानी यामी की केमिस्ट्री को कॉमिक अंदाज में दिखाया गया है. दोनों की नई-नई शादी हुई होती है और वो अपने कमरे में टाइम बिता रहे होते हैं. लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब दरवाजे पर एक दस्तक होती है. जो उनकी लाइफ में एक तूफान लेकर आता है.
देखें धूम धाम का टीजर:
टीजर से फिल्म के लिए उत्साह बनता दिखाई दे रहा है. यामी का एक्शन अंदाज और प्रतीक गांधी की कॉमिक एक्टिंग इसे एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म की तरह दिखा रही है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर 14 फरवरी को 'वैलेंटाइन डे' पर रिलीज होगी. फिल्म में यामी गौतम, प्रतीक गांधी के साथ टीवी एक्टर एजाज खान भी शामिल हैं. फिल्म को यामी के पति फिल्ममेकर आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है.
कॉमेडी में हिट रहे हैं प्रतीक, क्या फिर दिखा पाएंगे कमाल?
एक्टर प्रतीक गांधी की एक्टिंग रेंज लाजवाब है. उन्हें कैसा भी रोल दे दिया जाए, वो उसमें हर बार अव्वल नंबरों से पास हुए हैं. प्रतीक ने सीरियस से लेकर कॉमेडी रोल्स बेहतरीन तरीके से प्ले किए हैं. लेकिन कहीं ना कहीं उन्हें अपने कॉमिक किरदार के लिए लोगों से ज्यादा वाहवाही मिली है. उनकी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल हुई थी. ऑडियंस को फिल्म में प्रतीक की कॉमेडी अच्छी लगी थी.
फिल्म को ऑडियंस की तरफ से काफी तारीफ भी मिली थी. वहीं यामी गौतम भी बड़े दिनों के बाद कॉमेडी अवतार में नजर आने वाली हैं. पिछली बार ऑडियंस ने उन्हें फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' में कॉमेडी करते देखा था. अब, दोनों एक्टर्स प्रतीक और यामी क्या ऑडियंस को अपनी फिल्म 'धूम धाम' देखने के लिए मजबूर कर पाएंगे या नहीं ये तो फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ही पता चल पाएगा.