scorecardresearch
 

The Kashmir Files पर बोलीं यामी गौतम- जानती हूं कश्मीरी पंडित से शादी करने का ....

यामी ने कहा- 'एक कश्मीरी पंड‍ित से शादी की है, इसल‍िए मुझे पता है कि इस शांत‍िप्र‍िय समुदाय ने कैसे कैसे अत्याचार झेले हैं. पर देश का अध‍िकांश ह‍िस्सा इससे अनजान है. हमें 32 साल और एक फ‍िल्म की जरूरत पड़ी सच जानने के लिए.'

Advertisement
X
यामी गौतम-आद‍ित्य धर
यामी गौतम-आद‍ित्य धर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द कश्मीर फाइल्स पर यामी का रिएक्शन
  • कश्मीरी पंड‍ित से की है शादी

कश्मीर में सालों पहले हुए अत्याचार के जख्मों को फ‍िल्म द कश्मीर फाइल्स ने एक बार फ‍िर ताजा कर दिया है. व‍िवेक अग्न‍िहोत्री के निर्देशन में बनीं द कश्मीर फाइल्स देशभर में जबरदस्त चर्चा में है. फ‍िल्म बॉक्स ऑफ‍िस पर शानदार कमाई कर रही है. लोग पॉज‍िट‍िव रिएक्शन दे रहे हैं. कश्मीरी पंड‍ितों की कहानी को फिल्म ने बखूबी पेश किया है. सेलेब्स भी फ‍िल्म की तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी अपनी राय साझा की है. 

Advertisement

कश्मीमी पंड‍ित हैं यामी के पत‍ि 

फिल्म पर यामी के रिएक्शन से पहले वो बात जो जानना जरूरी है. यामी ने पिछले साल डायरेक्टर आद‍ित्य धर से शादी की है. आद‍ित्य का जन्म कश्मीरी पंड‍ित पर‍िवार में हुआ था, जिस वजह से द कश्मीर फाइल्स पर यामी की राय मायने रखती है.   

'The Kashmir Files अच्छी फिल्म है, सभी को देखनी चाहिए,' BJP नेताओं से बोले PM मोदी

यामी गौतम ट्वीट

यामी ने कहा- 'एक कश्मीरी पंड‍ित से शादी की है, इसल‍िए मुझे पता है कि इस शांत‍िप्र‍िय समुदाय ने कैसे कैसे अत्याचार झेले हैं. पर देश का अध‍िकांश ह‍िस्सा इससे अनजान है. हमें 32 साल और एक फ‍िल्म की जरूरत पड़ी सच जानने के लिए.' 

आद‍ित्य धर ने कश्मीरी पंड‍ितों पर लिखी ये बात 

यामी ने यह ट्वीट आद‍ित्य के ट्वीट पर किया है, जिसमें डायरेक्टर ने उन लोगों के भावुक होने का जिक्र किया है जो फिल्म देखकर रो पड़े थे. उन्होंने लिखा- 'आपने कश्मीरी पंड‍ितों के कई वीड‍ियोज देखे होंगे जो थ‍िएटर में फ‍िल्म #TheKashmirFiles देखने के बाद टूट गए थे. ये भाव सच है. ये दिखाता है कि हमने कितने लंबे समय तक अपने दर्द और त्रासदी को दबाए रखा. हमारे पास रोने के लिए कंधे नहीं थे और ना हमारी अपील सुनने के ल‍िए किसी के कान खुले थे.'

Advertisement

The Kashmir Files-Kapil Sharma controversy: फिर फंसे कपि‍ल शर्मा, नाराज अनुपम खेर ने लगाया 'द कश्मीर फाइल्स' पर आधा सच बताने का आरोप 

द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती समेत अन्य कलाकार शाम‍िल हैं. यह फ‍िल्म 1990 के समय कश्मीरी पंड‍ितों के उस दर्द को उजागर करती है जिसे देख दिल दहल जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement