विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' साल 2022 की सबसे चर्चित फिल्मों में शुमार हो चुकी है. इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती फिल्म में लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म का हर किरदार अपने आप में दर्शकों के बीच कमाल दिखा गया है. 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. इसके प्लॉट की बात करें तो यह कश्मीरी पंडितों के जेनोसाइड पर आधारित है. काफी सेंसिटिव फिल्म विवेक अग्निहोत्री ने बनाई है. कई लोगों का कहना है कि यह फिल्म 'प्रोपेगैंडा फिल्म' है. अबतक हर व्यक्ति ने फिल्म के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है.
यामी ने किया रिएक्ट
एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी ट्वीट कर फिल्म की तारीफ की थी. यामी गौतम ने आदित्य धार संग शादी रचाई है, जोकि एक कश्मीरी पंडित हैं. हाल ही में यामी गौतम ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिन्हें 'द कश्मीर फाइल्स' एक 'प्रोपेगैंडा फिल्म' लगी. हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में यामी गौतम ने कहा, "यह फिल्म फिल्ममेकिंग के परे है. एक समय फिल्म में ऐसा आता है, जब आपको अपने दिमाग में से कई चीजों को कैंसल करना पड़ता है. जब आप किसी चीज का हिस्सा होते हैं, जब आप किसी चीज में भरोसा दिखाते हैं, आपको वह चीज पसंद आती है तो आप उसके साथ स्टिक करते हैं. जब आपके दिल में आपको पता होता है कि इस चीज को सही भावनाओं से बनाया गया है और लोगों का यह कहना काफी दर्द देने वाला है."
The Kashmir Files पर बोलीं यामी गौतम- जानती हूं कश्मीरी पंडित से शादी करने का ....
यामी गौतम ने आगे कहा कि अगर कोई ऐसा कह भी रहा है तो आप उन लोगों के पास जाकर उनसे बात क्यों नहीं करते, जिन्होंने रेफ्यूजी कैंप्स में समय बिताया है. कई साल वह वहां रहे हैं. कई तो आज भी वहां पर हैं. उनके लिए वह घर बन चुका है. मुझे लगता है कि शायद यही लोग उन लोगों को जवाब दे सकेंगे जो फिल्म को प्रोपेगैंडा बता रहे हैं. मैं उन मैजॉरिटी वाले लोगों के साथ जाना चाहूंगी, अपनी सच्चाई के साथ जाना चाहूंगी, मैं जो सुना है और भरोसा किया है, उसके साथ जाना चाहूंगी. और बहुत सारे लोग झूठ नहीं बोल सकते हैं. इमोशनल पेन, यह सारे अजेंडा और डिबेट के परे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कुछ ही दिनों पहले यामी गौतम की फिल्म 'अ थर्सडे' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. आजकल यामी गौतम फिल्म 'दसवीं' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रही हैं. यह फिल्म 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. फिल्म में यामी गौतम, निम्रत कौर और अभिषेक बच्चन संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. फिल्म में यामी एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगी.