एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों कई अलग-अलग कारणों से चर्चा में बनी हुई हैं. डायरेक्टर आदित्य धर से शादी, मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर कानूनी बखेड़ा और अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की रिलीज, इन सब वजहों से यामी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. अब यामी की चर्चाओं के बीच उनकी एक और प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया गया है. 'लॉस्ट' नाम की इस फिल्म में यामी, शाहिद कपूर के पापा एक्टर पंकज कपूर के साथ स्क्रीन साझा करेंगी.
यामी गौतम ने लॉस्ट का पोस्टर शेयर कर फिल्म के ऑन-बोर्ड एक्टर्स की डिटेल दी है. कोलकाता की पृष्ठभूमि पर बनी लॉस्ट एक इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर ड्रामा है जो मीडिया की अखंडता के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध रॉय चौधरी कर रहे हैं. इस फिल्म में यामी गौतम क्राइम रिपोर्टर का किरदार निभाएंगी. लॉस्ट में यामी के अलावा पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपलम, पिया बाजपेयी, तुषार पांडे भी अहम रोल में हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को रियल लोकेशंस यानी कोलकाता और पुरुलिया में शूट किया जाएगा. कंपोजर शांतनु मोइत्रा और लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे, फिल्म में अपनी धुन पिरोएंगे. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की शूटिंग जुलाई 2021 से शुरू हो जाएगी.
सोनू सूद को मूवी में पिटता देख फैन ने तोड़ा TV, एक्टर बोले- उसके पिता मुझसे नया टीवी मांगेंगे
पिंक के डायरेक्टर हैं अनिरुद्ध
मालूम हो डायरेक्टर अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने इससे पहले फिल्म पिंक का निर्देशन किया था. अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर पिंक ऑडियंस समेत क्रिटिक्स का दिल जीत गई थी. पिंक ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की थी. अनिरुद्ध ने कई बंगाली फिल्मों जैसे अनुरनन, अंतहीन, एकती तारार खोंजे, अपराजिता तुमी, बुनो हांस फिल्में बनाई है. अंतहीन के लिए अनिरुद्ध को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
पोल डांसिंग की क्वीन हैं ये एक्ट्रेसेस, जैकलीन से लेकर कृति खरबंदा का नाम शामिल
पीकू में दे चुके हैं दिखा चुके हैं एक्टिंग स्किल
दिलचस्प बात ये है कि अनिरुद्ध रॉय चौधरी फिल्म पीकू में नजर आ चुके हैं. पीकू में अनिरुद्ध ने ईस्टेट डीलर या कहें ब्रोकर का कैरेक्टर प्ले किया था. उनके किरदार का नाम नबेंदू था. पीकू में उनके छोटे लेकिन मजेदार अभिनय का परिचय मिला था.