scorecardresearch
 

रणबीर-आलिया की 'रामायण' में रावण बनने को तैयार नहीं सुपरस्टार्स, ऋतिक के बाद यश का इनकार

'दंगल' डायरेक्टर नितेश तिवारी काफी समय से रामायण को बड़ी स्क्रीन पर एडाप्ट करने पर काम कर रहे हैं. कुछ महीने पहले खबर आई थी कि अपनी फिल्म में लीड रोल के लिए उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लिया है. रावण के रोल में KGF स्टार यश के नजर आने की खबरें थीं. लेकिन अब उन्होंने ये रोल रिजेक्ट कर दिया है.

Advertisement
X
यश, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
यश, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट

रामायण पर बन रही 'आदिपुरुष' तो आजकल खूब चर्चा में है ही, लेकिन बॉलीवुड में पिछले काफी समय से रामायण पर बेस्ड एक और फिल्म पर काम चल रहा है. 'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी फिल्में बना चुके नितेश तिवारी काफी समय से रामायण को बड़ी स्क्रीन के लिए एडाप्ट करने पर काम कर रहे हैं. फैन्स को पिछले दिनों तब गुड न्यूज़ मिली, जब रिपोर्ट्स आईं कि नितेश की रामायण में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

इस प्रोजेक्ट को लेकर और भी धमाकेदार खबर तब आई जब रिपोर्ट्स में कहा गया कि मेकर्स ने अपने एपिक प्रोजेक्ट के लिए KGF फेम यश को भी अप्रोच किया है. रिपोर्ट्स में कहा गया कि मेकर्स ने यश को रावण के किरदार के लिए अप्रोच किया है. रावण का किरदार एक मुश्किल ऑनस्क्रीन कैरेक्टर माना जाता है और इस किरदार में यश जैसी जानदार शख्सियत की कास्टिंग सोचकर ही फैन्स को मजा आने लगा. ऊपर से एक खुशी ये भी थी कि बड़े पर्दे पर रणबीर वर्सेज यश फाइट देखने को मिलेगी. लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो फैन्स को अपनी इस एक्साइटमेंट पर लगान लगानी होगी. 

यश नहीं बनेंगे रावण! 
ताजा रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यश ने नितेश तिवारी की रामायण में रावण का किरदार करने से इनकार कर दिया है. यश का ये फैसला फैन्स के लिए काफी सरप्राइज देने वाला है क्योंकि KGF 2 के बाद से उन्होंने अपना कोई नया प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है. ऐसे में रावण के रोल में उनके नजर आने की रिपोर्ट्स से जनता में भी एक एक्साइटमेंट थी. अब फैन्स को ये जानने की इच्छा और भी तगड़ी होगी कि यश आखिर अपना अगला प्रोजेक्ट कब अनाउंस करेंगे. 

Advertisement

इस वजह से यश ने रिजेक्ट की रामायण 
रिपोर्ट्स की मानें तो यश को नितेश तिवारी की स्क्रिप्ट तो बहुत पसंद आई थी, लेकिन उन्होंने जानबूझकर नेगेटिव रोल से थोड़ी दूरी रखी है. बताया जा रहा है कि अपनी धमाकेदार कामयाबी के बाद यश नेगेटिव किरदार निभाने से बच रहे हैं. उन्हें लगता है कि इस समय उनका नेगेटिव रोल करना, उनके फैनबेस को निराश कर सकता है और वो ऐसा नहीं करना चाहते. 

बता दें, इससे पहले नितेश की रामायण में ऋतिक रोशन के रावण बनने की रिपोर्ट्स भी आई थीं. लेकिन बाद में कहा गया कि 'वॉर 2' 'फाइटर' और 'कृष 4' पर काम करने जा रहे ऋतिक के पास आने वाले दिनों में डेट्स की बहुत कमी है इसीलिए उन्होंने इस प्रोजेक्ट से अलग होना बेहतर समझा. 

क्या है यश का अगला प्रोजेक्ट?
यश की 19वीं फिल्म यानी (YASH 19) क्या होगी, फैन्स ये जानने के लिए बहुत बेताब हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो यश अब नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर गीतू मोहनदास की एक फिल्म करने जा रहे हैं. इसे एक गैंगस्टर ड्रामा बताया जा रहा है, लेकिन ये ट्रेडिशनल गैंगस्टर फिल्म से बहुत अलग होगी. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि यश अब जानेमाने कन्नड़ डायरेक्टर नर्तन के साथ भी हाथ मिलाने वाले हैं.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement