scorecardresearch
 

KGF 2 Box Office Collection Day 1: 'रॉकी भाई' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, पहले दिन कमाए 54 cr, वॉर-ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को पछाड़ा

KGF 2 की पहले दिन की हिंदी बेल्ट में ऐसी कमाई देख सभी सरप्राइज हो गए हैं. केजीएफ ने जिस तरह से बॉलीवुड के धुरंधरों की मूवीज के रिकॉर्ड तो ध्वस्त किया है, ऐसा कम ही देखने को मिलता है. हिंदी वर्जन की कमाई के आंकड़े बताते हैं कि KGF 2 का नॉर्थ में डंका बज चुका है. रॉकी भाई को सिनेमाघरों में देखने के लिए लोग बेताब हैं.

Advertisement
X
यश
यश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यश की केजीएफ 2 की बंपर कमाई
  • पहले ही दिन तोड़े कई रिकॉर्ड्स
  • क्रिटिक्स ने की है फिल्म की तारीफ

KGF 2 Box Office Collection Day 1: KGF 2 से जिस बात की उम्मीद थी वही हुआ. यश की फिल्म ने पहले दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है. KGF 2 के हिंदी वर्जन ने फर्स्ट डे बंपर कमाई कर कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. केजीएफ के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 53.95 करोड़ का जादुई आंकड़ा छुआ है. वहीं भारत में KGF 2 ने पहले दिन कुल 134.5 करोड़ कमाए.

Advertisement

KGF 2 का बजा डंका

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने KGF 2 के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को शेयर किया है. यश की फिल्म ने वार (51.60 cr), ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (50.75 cr) के पहले दिन की कमाई को पटखनी देते हुए 53.95 करोड़ के साथ बंपर ओपनिंग की. पहले दिन की हिंदी बेल्ट में ऐसी कमाई देख सभी सरप्राइज हो गए हैं. केजीएफ ने जिस तरह से बॉलीवुड के धुरंधरों की मूवीज के रिकॉर्ड तो ध्वस्त किया है, ऐसा कम ही देखने को मिलता है. हिंदी वर्जन की कमाई के आंकड़े बताते हैं कि KGF 2 का नॉर्थ में डंका बज चुका है. रॉकी भाई को सिनेमाघरों में देखने के लिए लोग बेताब हैं.

'रणबीर के ससुर' का डैश‍िंग लुक, बोले- ढल गई जवानी, तो पहन ली मनीष मल्होत्रा की शेरवानी
 

Advertisement

यश ने तोड़ा अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड

खास बात ये है कि यश की केजीएफ 2 ने इसके पहले पार्ट KGF (हिंदी) के लाइफटाइम कलेक्शन को पहले दिन में ही पार कर लिया है. केजीएफ पार्ट 1 का लाइफलाइम बिजनेस 44.09 करोड़ है. इस नंबर को यश की मूवी ने पहले दिन ही 53.95  करोड़ कमाकर क्रॉस कर दिया. बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही केजीएफ 2 ने सभी भाषाओं में पहले ही दिन 100 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म की ऐसी कमाई देख लगता है आने वाले दिनों में यश की मूवी और भी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.

Kareena Kapoor Looks in Alia Marriage: आलिया भट्ट की शादी, लेकिन करीना कपूर खान के लुक्स ने लूटी महफिल

बॉक्स ऑफिस पर वैसे भी इन दिनों साउथ मूवीज का बोलबाला है. बाहुबली के बाद से शुरू हुआ ये सिलसिला आज तक जारी है. बीते दिनों पुष्पा, RRR के बाद अब केजीएफ 2 की धुआंधार कमाई की सूनामी देखने को मिलने वाली है. केजीएफ 2 में यश के दमदार रोल की खूब तारीफें हो रही हैं. फिल्म की इस शानदार कमाई में ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग ने अहम रोल प्ले किया है.

देखना होगा आने वाले दिनों में फिल्म और क्या क्या रिकॉर्ड बनाती है.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement