साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF चैप्टर 2 ने देश-विदेश में बंपर कमाई कर सभी को हैरान किया है. मूवी ने कई सारे रिकॉर्ड्स भी तोड़े हैं. रिलीज के 3 हफ्तों बाद भी फिल्म मजबूती के साथ बनी हुई है. अगर आपने सिनेमाघरों में ये मूवी नहीं देखी है तो आपके लिए गुडन्यूज है.
KGF चैप्टर 2 ओटीटी पर रिलीज होगी
बहुत जल्द यश की ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. OTT पर आने में फिल्म को अभी थोड़ा समय लगेगा क्योंकि ये मूवी सिनेमाघरों में रन कर रही है. लेकिन आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि KGF चैप्टर 2 के ओटीटी राइट्स कितने महंगे बिके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के OTT राइट्स की कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
Shocking! Poonam Pandey काे Ex हसबैंड ने इतनी बेरहमी से पीटा, खो दी सूंघने की क्षमता
KGF-2 की नॉनस्टॉप कमाई
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, KGF 2 के ओटीटी राइट्स बिक चुके हैं और ये अमाउंट भारी भरकम है. ये भारत की सबसे बड़ी ओटीटी डील्स में से है. यश की फिल्म के ओटीटी राइट्स 320 करोड़ में बिकने की चर्चा है. अब जब फिल्म की देश-विदेश में इतनी दमदार कमाई जारी है तो ओटीटी राइट्स तो महंगे बिकने ही थे. फैंस बहुत जल्द ओटीटी पर अपने फेवरेट एक्टर की फिल्म का मजा ले पाएंगे.
KL Rahul संग शादी की खबरों पर Athiya Shetty ने साधी चुप्पी, बताया नए घर में किसके साथ रहेंगी?
वैसे अभी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म आएगी इसका खुलासा नहीं हुआ है. पहले रिपोर्ट्स थीं कि अमेजन प्राइम वीडियो केजीएफ 2 के राइट्स ले सकता है. लेकिन इसे लेकर अभी कोई कंफर्मेशन नहीं है. बात करें KGF Chapter 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म के हिंदी वर्जन की नॉनस्टॉप कमाई जारी है. नई रिलीज और आईपीएल भी फिल्म की कमाई में सेंध नहीं लगा पाए. चौथे हफ्ते में भी मूवी की ताबड़तोड़ कमाई जारी है.