scorecardresearch
 

गैंगस्टर के बाद रावण बनने जा रहे रॉकिंग स्टार यश, 'रामायण' में लेंगे ऋतिक की जगह?

नितेश तिवारी ने काफी समय पहले अनाउंस किया था कि वो ग्लोबल ऑडियंस के हिसाब से, एक बहुत बड़े स्केल पर रामायण को स्क्रीन पर लाने वाले हैं. रिपोर्ट्स आती रही हैं कि रणबीर कपूर इसमें राम का किरदार निभाने वाले हैं. अब खबर आ रही है कि इस प्रोजेक्ट के लिए KGF स्टार यश को अप्रोच किया गया है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन, यश
ऋतिक रोशन, यश

रॉकिंग स्टार यश का भौकाल फैन्स में बहुत जबरदस्त हो चुका है. 'KGF 2' के बाद तो जनता उनकी दीवानी हो चुकी है. फिल्म की शानदार कामयाबी के बाद से यश के फैन्स बहुत बेसब्री से उनकी अगली फिल्म के बारे में जानना चाहते हैं. जबकि यश ने ऑफिशियली कोई नया प्रोजेक्ट अभी तक अनाउंस नहीं किया है. हालांकि अपने एक इंटरव्यू में यश ने कहा था कि वो कुछ बड़ा करने की तैयारी में हैं. अपने बर्थडे पर लिखे नोट में यश ने कहा था कि अगली बार वो अपने फैन्स को इस प्रोजेक्ट की डिटेल्स के साथ मिलेंगे. 

Advertisement

अब सामने आ रहीं रिपोर्ट्स की मानें तो यश का ये बड़ा प्रोजेक्ट नितेश तिवारी की 'रामायण' हो सकती है. 'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी बड़ी हिट्स बना चुके नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने 2019 में रामायण को बड़ी स्क्रीन के लिए एडाप्ट करने की अनाउंसमेंट की थी. अब यश के इस प्रोजेक्ट से जुड़ने को लेकर बहुत बड़ी रिपोर्ट्स आ रही हैं. 

ऋतिक रोशन को रिप्लेस करेंगे यश 
पिंकविला की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि नितीश और मधु ने यश को अपनी फिल्म में रावण का किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया है. बता दें कि पहले नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस रामायण में, रावण के रोल के लिए ऋतिक रोशन का नाम ऑलमोस्ट कन्फर्म बताया जा रहा था.

ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि ऋतिक अब 'विक्रम वेधा' के बाद एक और नेगेटिव किरदार नहीं निभाना चाहते. इस फिल्म में राम के रोल में रणबीर कपूर के होने की भी खबरें थीं. एक इवेंट में रणबीर ने कुछ इस तरह का हिंट भी दिया था वो शायद इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. 

Advertisement

यश के पास हैं दमदार फिल्मों के ऑप्शन 
रिपोर्ट की मानें तो रॉकिंग स्टार यश के पास इस समय 4-5 सॉलिड स्क्रिप्ट हैं. इसमें एक जंगल एडवेंचर, एक साइंस फिक्शन फिल्म और एक गैंगस्टर ड्रामा भी है. और इन्हीं में से एक नितेश तिवारी की 'रामायण' भी है. सूत्रों की मानें तो दोनों KGF फिल्मों की धुआंधार कामयाबी के बाद, यश को ऐसे किरदारों की तलाश है जो उनकी धांसू स्क्रीन प्रेजेंस के साथ न्याय करें. रिपोर्ट में कहा गया है कि यश को नितेश की स्क्रिप्ट और उनकी रामायण की प्री-पिक्चराइजेशन पसंद आई है.

यश इस फिल्म में इंटरेस्टेड भी हैं लेकिन साइन करने से पहले कास्टिंग पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि ये एक बड़ा प्रोजेक्ट है और वो चाहते हैं कि कमिटमेंट करने से पहले सबकुछ परफेक्टली तय हो जाए. 

रिपोर्ट ये भी कहती है कि रणबीर कपूर भी फिल्म पर काम करने के लिए हामी भर चुके हैं, लेकिन फाइनल साइन करने से पहले वो भी यही चाहते हैं कि फाइनल कास्टिंग तय हो जाए. दूसरी तरफ जहां नितेश तिवारी अपनी रामायण एडाप्टेशन को बहुत पैशन भरा प्रोजेक्ट बता चुके हैं, वहीं प्रोड्यूसर मधु मंटेना भी इंटरव्यूज में कह चुके हैं कि वो इसे सबसे ग्रैंड प्रोजेक्ट बनाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे. 

Advertisement

यश की तरफ से या फिर मेकर्स के हवाले से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अगर रणबीर और यश सच में राम-रावण बनकर आमने सामने होंगे, तो थिएटर्स में जनता की खूब मौज होगी.

 

Advertisement
Advertisement