scorecardresearch
 

यशपाल शर्मा के निधन से दुखी रणवीर सिंह-जतिन सरना, क्रिकेटर के नाम लिखी इमोशनल पोस्ट

इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह ने यशपाल सिंह के पुराने दिनों की फोटो शेयर करते हुए दिल टूटने वाली इमोजी बनाई है. साथ ही उन्होंने श्रद्धांजलि भी दी है. रणवीर ने जो थ्रोबैक फोटो शेयर की है, वह उनके क्रिकेट की दुनिया के शुरुआती दिनों की है.

Advertisement
X
जतिन सरना, रणवीर सिंह
जतिन सरना, रणवीर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक्स-क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन
  • दिल का दौरा पड़ने के कारण तोड़ा दम
  • जतिन सरना और रणवीर सिंह ने दी श्रद्धांजलि

एक्स-क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन हो गया है. मंगलवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने के चलते उन्होंने दम तोड़ा. एक्स-क्रिकेटर, साल 1983 में जीती वर्ल्ड कप ट्रॉफी में टीम का हिस्सा थे. वह 66 साल के थे. 

Advertisement

बता दें कि यशपाल शर्मा 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे. '83' का हिस्सा रहे हैं जो अभी तक रिलीज नहीं हुई है. 83 की ऐतिहासिक जीत पर फिल्म बनकर तैयार है. जिसमें यशपाल का रोल एक्टर जतिन सरना कर रहे हैं.  इस फिल्म के एक्टर्स भी यशपाल के जाने से सदमे में हैं. यशपाल के गुजर जाने पर एक्टर जतिन सरना ने फोटो शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखी है. साथ ही रणवीर सिंह जो फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं, यशपाल की थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए पोस्ट लिखी.  

इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह ने यशपाल सिंह के पुराने दिनों की फोटो शेयर करते हुए दिल टूटने वाली इमोजी बनाई है. साथ ही उन्होंने श्रद्धांजलि भी दी है. रणवीर ने जो थ्रोबैक फोटो शेयर की है, वह उनके क्रिकेट की दुनिया के शुरुआती दिनों की है. वहीं, एक्टर जतिन सरना ने कई फोटोज शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखी है. यह फोटोज उस दौरान की हैं, जब यशपाल शर्मा फिल्म की तैयारियों के दौरान फील्ड पर सभी एक्टर्स को प्रैक्टिस कराते नजर आए. इसके अलावा यशपाल शर्मा की एक फोटो फिल्म के निर्देशक कबीर सिंह के साथ की भी है. 

Advertisement

जतिन ने लिखी इमोशनल पोस्ट
फोटोज पोस्ट करते हुए जतिन सरना ने लिखा, "यह बहुत गलत हो गया सर, सही नहीं हुआ है और भगवान आपने भी यह सही नहीं किया है. यशपाल सर, मुझे यकीन नहीं हो रहा है, आप हम सभी को इतनी जल्दी छोड़कर नहीं जा सकते." जतिन सरना ने बताया कि वह एक्स-क्रिकेटर संग फिल्म के प्रमोशन्स और रिलीज को लेकर कितने एक्साइटेड थे. रणवीर ने जतिन की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक बार फिर हार्ट टूटने वाली इमोजी बनाई है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jatin Sarna (@thejatinsarna)

रणवीर सिंह के अलावा कौन है वो जिससे दीपिका पादुकोण को हुआ प्यार

बता दें कि यशपाल शर्मा ने करियर की शुरुआत बतौर इंटरनेशनल क्रिकेटर की थी. इन्होंने 37 टेस्ट मैच में 1606 रन बनाए, 42 ओडीआई में 883 रन दागे. शर्मा अपने ऐटीट्यूड के कारण काफी चर्चा में रहे. वर्ल्ड कप 1983 में सेमिफाइनल में इन्होंने हाफ सेंचुरी मारी थी. इनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. 

 

Advertisement
Advertisement