मशहूर रैपर हनी सिंह पर उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा के कई आरोप लगाए थे. कोर्ट की दो तारीख पर हनी सिंह नहीं पहुंचे थे. शुक्रवार को हनी सिंह तीस हजारी कोर्ट पेश हुए. सिंगर ने बंद लिफाफे के अंदर अपनी इनकम की रिपोर्ट पेश की. साथ ही टैक्स सर्टिफिकेट भी सौंपा. सिंगर के वकील रिबेका जॉन का जज के सामने कहना था कि शालिनी तलवार को भी बंद लिफाफे के अंदर अपनी इनकम एफिडेविट जमा करना चाहिए, क्योंकि सिंगर ने पत्नी पर आरोप लगाया था कि वह कंपनी में पैसों की हेरा-फेरी कर रही हैं.
कोर्ट में पेश हुए हनी सिंह
हनी सिंह के सभी इनकम डॉक्यूमेंट्स सील्ड कवर में जज को सौंपे गए हैं. दोनों की पक्षों की बात पर गौर किया गया है. वहीं, शालिनी के वकील संदीप कपूर का कहना था कि शालिनी को एक प्रोटेक्शन ऑफिसर कोर्ट की ओर से दिया जाना चाहिए, जिससे वह अपने ससुराल जा सकें. शालिनी का कहना था कि उनके सभी डॉक्यूमेंट्स ससुराल में हैं. जज, दोनों को ही अपने चैंबर में लेकर गए और उनकी काउंसलिंग की. मामला घरेलू हिंसा का है, जिसमें दोनों पति और पत्नी बराबरी के भागीदारी हैं.
बता दें कि हनी सिंह और शालिनी तलवार का बयान इन कैमरा रिकॉर्ड किया गया. जज ने दोनों को समझाया. इसके बाद कोर्ट ने हनी सिंह की ताकीद की कि पैतृक संपत्ति न बेचें और स्त्रीधन को भी हाथ न लगाएं. कोर्ट ने 28 सितंबर की अगली सुनवाई की तारीख तय करते हुए कहा कि इस दौरान दोनों अपनी-अपनी आय के सबूत कोर्ट को सौंप दें. यो यो हनी सिंह की पत्नी ने 20 करोड़ रुपये मुआवजा मांगा है, जिसमें से 10 करोड़ एकमुश्त दिलाए जाने की गुहार लगाई है.
मालूम हो कि हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने सिंगर के खिलाफ 'द प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट' के तहत याचिका दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में डाली थी. शालिनी ने रैपर और उनके परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. शालिनी ने शारीरिक हिंसा, मानसिक उत्पीड़न, आर्थिक हिंसा और यौन हिंसा के इल्जाम लगाए हैं. शालिनी ने हनी सिंह पर एक से ज्यादा लड़कियों के साथ फिजीकल रिलेशन होने की भी बात की. वहीं हनी सिंह ने शालिनी के आरोपों को गलत और झूठा बताया है. शालिनी और हनी सिंह ने 2011 में शादी की थी.
घरेलू हिंसा केस: दूसरी बार भी पेश नहीं हुए Yo Yo Honey Singh, कोर्ट से पड़ी फटकार
इसके अलावा मुख्य मेट्रोपॉलिटन मेजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने हनी सिंह के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए कहा था कि दोनों के नाम जो भी प्रॉपर्टी है, उसमें तीसरी पार्टी का कोई हाथ नहीं होना चाहिए. साथ ही पत्नी की जूलरी और बाकी की चीजों को बेचने का भी उनके पास अधिकार नहीं है.