scorecardresearch
 

यो यो हनी सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज, इवेंट मैनेजर को किया किडनैप, जमकर पीटा, सिंगर ने किया रिएक्ट

मुंबई पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई है. सिंगर हनी सिंह और उनकी टीम ने इवेंट मैनेजमेंट के ओनर को किडनैप कर काफी पीटा है. बीते गुरुवार इवेंट किसी वजह से कैंसिल हो गया था जो हनी सिंह और उनकी टीम को पसंद नहीं आया. ऐसे में उन्होंने यह कदम उठाया.

Advertisement
X
यो यो हनी सिंह
यो यो हनी सिंह

पंजाबी सिंगर यो यो हनी सिंह ने कई साल बाद कमबैक किया है. अपने गाने बनाने शुरू किए हैं और देखिए, यह कॉन्ट्रोवर्सीज में भी फंसने शुरू हो गए हैं. हनी सिंह जगह- जगह अब लाइव कॉन्सर्ट करने लगे हैं. उनकी टीम इस बात का ख्याल रखती है कि हनी जहां भी परफॉर्म करें, क्राउड जबरदस्त रहे. ऐसा होता भी है. हनी सिंह के लाइव कॉन्सर्ट के टिकट्स हाथों- हाथ कुछ ही मिनटों में बिक जाते हैं. पर हाल ही में हनी सिंह का एक इवेंट कैंसिल हुआ, जिसके बाद सिंगर और उनकी टीम ने इवेंट के ओनर को किडनैप कर उस पर आक्रामक हमला किया. 

Advertisement

मुश्किल में फंस सकते हैं हनी सिंह
PTI के मुताबिक, मुंबई पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई है. सिंगर हनी सिंह और उनकी टीम ने इवेंट मैनेजमेंट के ओनर को किडनैप कर काफी पीटा. बीते गुरुवार इवेंट किसी कारणवश कैंसिल हो गया था जो हनी सिंह और उनकी टीम को पसंद नहीं आया. ऐसे में उन्होंने यह कदम उठाया. हालांकि, हनी सिंह या उनकी टीम के किसी भी सदस्य पर अबतक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. शिकायत में जो सिंगर पर आरोप लगे हैं, पुलिस इसकी छानबीन में जुटी है. 

जो शिकायत पुलिस स्टेशन में दी गई है, उसमें इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी के ओनर का नाम लिखा है. यह एक शख्स ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन में दी है. सिर्फ इतना लिखा गया है कि हनी सिंह और उनकी टीम ने इवेंट मैनेजमेंट के ओनर को किडनैप कर उन पर हमला किया है. मामले की जांच जब शुरू हुई तो पुलिस ने शिकायतकर्ता को पुलिस स्टेशन बुलाया पर वह हाजिर नहीं हुआ. इस समय पुलिस शिकायत को वैरिफाई कर रही है और अबतक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. 

Advertisement

हनी सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो सिंगर अपने कई गानों के लिए मशहूर हैं. इनमें 'ब्राउन रंग', 'देसी कलाकार' और 'लुंगी डांस' जैसे गाने शामिल हैं. इसके अलावा हनी सिंह का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह स्टेज पर झाड़ू लगाने वाले शख्स के गले लगते और उसके साथ डांस करते नजर आए थे. फऐन्स के बीच हनी सिंह के इस एक्ट की काफी तारीफें हुई थीं. 

हनी सिंह ने किया रिएक्ट
यो यो हनी सिंह ने पूरे मामले पर रिएक्ट किया है. उनका कहना है कि जो शिकायत की खबरें मेरे और टीम के खिलाफ चल रही हैं, वह बेसलेस हैं और उनमें जरा सी भी सच्चाई नहीं है. जिस शिकायतकर्ता ने मेरे खिलाफ शिकायत की है, उससे मेरी कंपनी का कोई लेना- देना नहीं है. न ही हम दोनों के बीच किसी तरह का अग्रीमेंट हुआ है. मैं मुंबई शो में बिजी था. जितनी देर के लिए परमिशन लाइव शो करने की थी, मैंने की. बाकी के जितने भी इल्जाम मुझपर लगाए जा रहे हैं, वह झूठे हैं. मेरी इमेज कोई खराब करने की कोशिश कर रहा है. मेरी लीगल टीम इस तरह के लोगों पर एक्शन लेने की प्रक्रिया कर रही है. 

 

Advertisement
Advertisement