scorecardresearch
 

मत बोलना हनी सिंंह बीमार है... रैपर ने तोड़ी गुल्लक, लेकर आए बड़ा धमाका

हर इंसान का वक्त बदलता है. कभी जिंदगी खुशियों से भरी होती है, तो हम पर गम के पहाड़ टूट पड़ते हैं. मुसीबतों को हराकर आगे बढ़ने वाले को ही जिंदगी का बाजीगर कहते हैं. हनी सिंह भी अपनी लाइफ के बाजीगर हैं. बर्थडे के मौके पर रैपर ने उनकी लाइफ पर बन रही फिल्म का टीजर शेयर किया है.

Advertisement
X
हनी सिंह
हनी सिंह

बॉलीवुड सिंगर-रैपर हनी सिंह 15 मार्च को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जन्मदिन के खास मौके पर हनी सिंह को किसी ने प्यार दिया, तो किसी ने महंगा तोहफा. चाहने वालों से ढेर सारा प्यार पाकर रैपर ने भी उन्हें स्पेशल तोहफा दिया. असल में हनी सिंह ने उनकी लाइफ पर बन रही डॉक्यूमेंट्री का टीजर शेयर किया है. 

Advertisement

टीजर से दिया ट्रोर्ल्स को जवाब
हर इंसान का वक्त बदलता है. कभी जिंदगी खुशियों से भरी होती है, तो कभी हम पर गम के पहाड़ टूट पड़ते हैं. इन मुसीबतों को हराकर आगे बढ़ने वाले को ही जिंदगी का बाजीगर कहते हैं. हनी सिंह भी अपनी लाइफ के बाजीगर हैं. एक वक्त था जब हनी सिंह इंडस्ट्री से गायब हो गए थे. फिर उन्होंने कमबैक किया. कमबैक के साथ रैपर ने साबित किया कि वो कल भी इंडस्ट्री के स्टार थे और आज भी उनका जलवा कायम है. यो यो हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री के टीजर में भी रैपर की यही कहानी देखने को मिली.

टीजर में हनी सिंह स्टेज पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं. वो कहते हैं, 'ये जो मेरी जिंदगी ऊपर वाले ने बनाई है और इसमें जो गहराई है. जिसने मुझे आज खुद की याद दिलाई है. कुछ यही बातें मैंने बताई हैं. गुल्लक तोड़ दी मैंने अपनी. आदत छोड़ दी मैंने अपनी, मत बोलना अब हनी बीमार है, मेरी डॉक्यूमेंट्री तैयार है.' 

Advertisement

ओटीटी पर स्ट्रीम होगी हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री
हनी सिंह के जीवन पर बन रही डॉक्यूमेंट्री Netflix पर स्ट्रीम होगी. अब तक सिर्फ टीजर आउट हुआ है. डॉक्यूमेंट्री की रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है. यो यो हनी सिंह का डायरेक्शन मोजेज सिंह द्वारा किया गया है. इसकी प्रोड्यूसर ऑस्कर अवॉर्ड विनर गुनीत मोंगा है. 'द एलीफेंट विस्पररर्स' के लिए ऑस्कर जीतने वाली गुनीत अब हनी सिंह की जिंदगी की कहानी को पर्दे पर दिखाने के लिए तैयार हैं.  

वहीं बात करें हनी सिंह की, तो उनका असली नाम हिरदेश सिंह है. हनी सिंह 2003 में एक पंजाबी रैपर के रूप में म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा था. हनी सिंह 'ब्राउन रंग', 'देसी कलाकार', 'ब्लू आईस' जैसे कई सुपरहिट गाने देकर फैंस को खुश कर चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement